हिसार

लॉयंस क्लब हिसार-ए-फिरोजा ने पौधारोपण कर मनाया होली महोत्सव

हिसार।
लॉयंस क्लब हिसार-ए-फिऱोज़ा के प्रधान लॉयन पवन सरदाना के की अध्यक्षता में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। होली महोत्सव में सभी लायन साथियों ने फूलों से होली मनाई व आम जनमानस को कोरोना वायरस के प्रति सचेत किया गया व रंगों से होली न मनाने का सन्देश दिया। इस अवसर पर क्लब प्रधान लॉयन पवन सरदाना ने अपने वक्तव्य में कहा कि होली का त्यौहार ख़ुशी का त्यौहार है इसे बिना किसी भेदभाव के सौहार्द तरीक़े से मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर सभी लॉयंस साथियों ने पौधारोपण कर समाज को एक पावन सन्देश दिया। क्लब के प्रवक्ता लॉयन अनिल खट्टर ने बताया कि यह महोत्सव लॉयन पवन सरदाना के सहयोग से मनाया गया।
इस अवसर पर क्लब के सचिव लॉयन सुरेंदर बजाज, कोषाध्यक्ष लॉयन दुनी चंद गोयल, लॉयन एचआर नारंग, लॉयन अशोक नागपाल, लॉयन बीसी गोयल, लॉयन राकेश ठकराल, लॉयन मुकेश बजाज, लॉयन हरीश छाबड़ा, लॉयन सुरेंदर नैन, लॉयन मुनीष जुनेजा, लॉयन अशोक मेहता, लॉयन राजेश बहार, लॉयन महेश चौधरी, लॉयन रविंदर सचदेवा, लॉयन अश्वनी नारंग, लॉयन विनोद ढांडा, लॉयन सुनील कक्कड़ व लॉयन मुनीष देव आदि ीाी उपस्थित रहे।

Related posts

ग़ुज्जर कल्याण सभा हिसार के कैलेंडर का कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने किया विमोचन

हरियाणा सरकार गैर सवैंधानिक कारनामों पर उतारू है – सांगवान

जिम्मेवारियों का निर्वहन न करने वाले नंबरदारों पर होगी सख्ती : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk