हिसार

आक्सीजन की कमी को पूरा करने में आगे आया आदमपुर का लाला लक्खीराम परिवार

आदमपुर,
आदमपुर से लाला लक्खीराम परिवार ने कोरोना संक्रमण के चलते आक्सीजन की कमी को देखते हुए महाराजा अग्रेसन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को आक्सीजन थरेपी मशीन हाई फ्लो नेजल कैनुला दान में दी।
इस मशीन के जरिए मरीज को उच्च गति से आक्सीजन थरेपी दी जा सकती है। यह हाई फ्लो नेजल कैनुला एक मिनट में 30 से 60 लीटर तक आक्सीजन देकर मरीज का सेचुरेशन लेवल बढ़ाता है। यह कोविड मरीजों के लिए जीवनदान साबित हो सकती है। बता दें, लाला लक्खीराम परिवार सदा से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहता है। आदमपुर के लेडिज मार्केट में वर्षों पहले बनी लाला लक्खीराम धर्मशाला आज भी जनसेवा में कार्यरत है।
इसके अलावा डी.डी.गुप्ता टेलमोस इलैक्ट्रिकल हिसार ने 2 मशीन तथा लाला खुबीराम परिवार बुड़ाक वाले ने 1 मशीन महाराजा अग्रेसन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को दान में दी।

Related posts

श्री कृष्ण सेवा समिति की तिरुपति बालाजी व रामेश्वरम् यात्रा दिसम्बर में

सार्वजनिक विभागों का निजीकरण कोई व्यवस्था नहीं बल्कि पूर्णरूप से रियासतीकरण : नैन

कोरोना भय : अनाज मंडी में रिश्तेदारों को वापस भेजने की मांग पर अड़े मालिक व दुकानदार