हिसार

11 को समाप्त होगी उपेन्द्र मुनि की मौन तपस्या

हिसार,
जैन संत उपेन्द्र मुनि की तीन दिवसीय अराधना 11 मार्च को सम्पन्न हो रही है। सेक्टर 14 के कम्युनिटी सेंटर में श्री प्रेमसुख म.सा. के सुशिष्य प्रज्ञा महर्षि पं. रत्न शास्त्री उपेन्द्र मुनि म.सा. आदि ठाणे-7 का प्रवास चल रहा है। इसी प्रवास के दौरान उन्होंने होली के सुअवसर पर होली, मौन, एकांत व तेले की अराधना करने का फैसला लिया। उन्होंने ये अराधना 8 मार्च को शुरू की है और ये 11 मार्च को सुबह 7 बजे सम्पन्न होगी। अराधना सम्पन्न होने के बाद गुरुदेव भक्तजनों को दर्शन देंगे व मंगलहारी मंगल पाठ सुनायेंगे। एसएस जैन सभा के प्रधान अनिल जैन ने बताया कि उपेन्द्र मुनि इन दिनों ससंघ हिसार प्रवास पर हैं। इस प्रवास के तहत सेक्टर 14 की कोठी नं. 1033 में जैन संतों का धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है। 10 मार्च तक सुबह साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम होता है, जिसमें संघ के अन्य संत श्रद्धालुओं को अपनी मंगल वाणी से धर्म का पाठ पढ़ाते हैं।
फोटो: जैन संत उपेन्द्र मुनि।

Related posts

मानव सेवा समिति ने वाटर कूलर रिपेयर करवाकर चालू करवाया

20 जुलाई 2023 : जानें आज कैसा रहेगा आदमपुर क्षेत्र का मौसम

डा.इशु बिश्नोई ने विशेष तकनीक से मरीज को बेहोश किए बिना किया ऑप्रैशन

Jeewan Aadhar Editor Desk