हिसार

रोटरी क्लब ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

हिसार,
रोटरी सैंट्रल क्लब हिसार द्वारा प्रधान नवीन साहनी की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन लजीज वाटिका में किया गया। समारोह में क्लब के सभी सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया और फूलों के माध्यम से हर्बल होली खेली। सभी सदस्यों ने होली पर पानी का इस्तेमाल न करके पानी बचाने का संदेश दिया। क्लब के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं व सभी ने होली के त्यौहार को फूलों के साथ हर्षोल्लास व प्रेमपूर्वक मनाया।

Related posts

सुपर कम्प्यूटर की तरह देश को सुपर गाय की जरुरत: डा. विजय भटकर

आदमपुर की अनाज मंडी को किसकी लगी बुरी नजर.. लगातार आढ़तियों व किसानों के पैसे हो रहे हजम

Jeewan Aadhar Editor Desk

कानों कान : बड़े साहब के तबादले से निगम के अधिकारी व कर्मी हुए खुश, जनता में निराशा