हिसार

रोटरी क्लब ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

हिसार,
रोटरी सैंट्रल क्लब हिसार द्वारा प्रधान नवीन साहनी की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन लजीज वाटिका में किया गया। समारोह में क्लब के सभी सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया और फूलों के माध्यम से हर्बल होली खेली। सभी सदस्यों ने होली पर पानी का इस्तेमाल न करके पानी बचाने का संदेश दिया। क्लब के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं व सभी ने होली के त्यौहार को फूलों के साथ हर्षोल्लास व प्रेमपूर्वक मनाया।

Related posts

दोबारा गणना करवाकर अधिकारियों की कारस्तानी बेनकाब करे सरकार : श्योराण

पौधारोपण व गौमाता की सेवा को अपना कर्तव्य समझें : स्वामी राजेन्द्रा नंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

गणित के दम पर ही विश्व गुरु था भारत : फौजी राकेश