सिरसा

सिरसा से पंचकूला के लिए विशेष बस सेवा 15 मई से शुरु

सिरसा,
हरियाणा राज्य परिहवहन सिरसा के महाप्रबंधक खुबीराम कौशल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार 15 मई से सिरसा से पंचकूला के लिए एक बस सेवा शुरु की जा रही है। यह बस सिरसा बस स्टैंड से प्रात: 8 बजे रवाना होगी। पंचकूला में रात्रि ठहराव के उपरांत यही बस अगले दिन प्रात: 8 बजे पंचकूला से सिरसा पहुंचेगी। यह बस सिरसा से वाया फतेहाबाद, कैथल, पिहोवा, अंबाला से होते हुए पंचकूला पहुंचेगी। यात्रियों को बस में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल एचएआरट्रांसडॉटजीओवीडॉटइन (https:/hartrans.gov.in) पोर्टल पर ऑनलाईन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। केवल कंफर्म बुकिंग वाले व्यक्तियों को बस स्टैंड में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए निर्धारित 30 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति यात्रा नहीं करेंगे। निर्धारित बस अड्डïे पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। प्रत्येक यात्री को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वाले यात्री को बस में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रास्ते में आने वाले ठहराव से किसी भी यात्री को बस में प्रवेश अथवा बस से उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सोशल डिस्टेंस अनुसार मार्किंग करवा कर कतारबद्ध तरीके से बस में प्रवेश करवाया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों के हाथ भी सैनिटाइज करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त चालक व परिचालक के हाथ भी बस में बैठने से पूर्व सैनिटाइज करवाए जाएंगे तथा मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Related posts

घर पर सुरक्षित रह कर ही जीती जा सकेगी यह लड़ाई : डीसी बिढ़ान

आखिरकार ब्लैक में मीटर बेचने वाले पर करना पड़ा मामला दर्ज

राधा स्वामी डेरा प्रमुख की पत्नी का निधन, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

Jeewan Aadhar Editor Desk