हिसार

कोरोना वायरस : सार्वजनिक जगहों पर निगम करेगा जागरूक : डा जेके आभीर

सार्वजनिक जगहों पर हैंड वॉश की निगम करेंगा व्यवस्था, इंजीनियिरंग ब्रांच से लेकर बागवानी ब्रांच की लगाई ड्यूटी

हिसार,
नगर निगम आयुक्त डा जेके आभीर कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम अधिकारियों के साथ सोमवार को विशेष बैठक की। निगम आयुक्त ने कहा कि शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बड़े पार्कों व बाजारों में बड़े स्तर पर लोगों को आना जाना है। इन सार्वजनिक जगहों पर कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। कोरोना वायरस को लेकर जनता को जागरूक करना हमारा दायित्व बनता है। इन सार्वजनिक जगहों पर नगर निगम के इंजीनियरिंग विंग के एक्सईएन, एमई, बीआई , जेई स्तर के अधिकारियों के साथ साथ निगम की स्वास्थ्य शाखा व अन्य शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी जनता को जागरूक करेंगे। निगम अधिकारी विभिन्न वेलफेयर एसोसिएशन, समितियों व संस्थाओं के सहयोग से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बड़े पार्कों व बाजारों में हाथ धोने के लिये विशेष व्यवस्था करेंगे। बैठक में नगर निगम संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल, डीएमसी डा प्रदीप हुड्डा, सीनियर एसओ यज्ञदत शर्मा, एक्सईएन संदीप सिहाग, एमई सुनील लांबा, एमई संदीप बैनीवाल, एमई प्रवीण कुमार, जेई रामदिया शर्मा, जेई अंकुर, गंगाधर, एलओ प्रवीण कुमार, बीआइ सुमित ढांडा, धर्मेंद्र यादव, सीएसआइ सुभाष सैनी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
निगम आयुक्त डा जेके आभीर ने कहा कि इन जगहों पर 500 लीटर पानी के विशेष टैंक की व्यवस्था करवाई जाये और हाथ थाने के लिए तरल या साबुन की व्यवस्था जनता के लिए करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए जनता से अपील है िक वह भीड़ वाली जगहों पर एक दूसरे व्यक्ति से लगभग दो मीटर की दूरी बनाये रखे। यदि आपको जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न निकले। नियमित रूप से साबुन से हाथ धोऐ। भीड़ वाली जगहों पर मास्क के बिना न जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा िक वह पार्कों, बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर जनता को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक करें।
कम्युनिटी सेंटर, धर्मशाला, मैरिज पैलेस व धार्मिंक प्रवचनों में 200 से ज्यादा लोग इक्ट्ठा न हो
नगर निगम आयुक्त डा जेके आभीर ने कहा कि नगर निगम के कम्युनिटी सेंटर, मैरिज पैलेस, धर्मशाला, धार्मिक प्रवचन में 200 से ज्यादा लोग इक्ट्ठा न हो। कम्युनिटी सेंटर व मैरिज पैलेस में 200 से ज्यादा लोग इक्ट्ठा होते है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। कम्युनिटी सेंटर व मैरिज पैलेस, धर्मशाला में रात दस बजे के बाद डीजे बजाना और पटाखे बजाना गैर कानूनी है। नगर निगम चौकीदार कम्युनिटी सेंटर में होने वाली भीड़, पटाखे चलाने और 10 बजे के बाद डीजे बजाने वाले की पुलिस व निगम अधिकारियों को सूचित करेगा। ताकि नियमों को तोड़ने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाये।

Related posts

एसडीएम ने दिलाई अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने दिया लडक़ा-लडकी एक समान होने का संदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

शराब ठेके को हटवाने की मांग को लेकर विधायक गंगवा से मिले कॉलोनीवासी