हिसार

कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए रदद् हो बार चुनाव : एडवोकेट जेएस मल्ही

कोरोना वायरस के चलते वकीलों के एक समूह ने चुनाव स्थगन को लेकर काउंसिल चेयरमैन को भेजा ज्ञापन

हिसार,
कोरोना वायरस का खतरा अब जिला बार एसोसिएशन के चुनावों पर भी पड़ता नजर आ रहा है। वकीलों के एक समूह ने कोरोना वायरस से दुनिया भर में हुए जानी नुकसान व प्रदेश सरकार की एडवाजरी के बाद बार चुनाव रदद् कर आगे भविष्य में करवाने की मांग की है। जिला बार के पूर्व प्रधान रहे अधिवक्ता जेएस मल्ही, एडवोकेट प्रेम चौधरी,एडवोकेट प्रदीप श्योराण, एडवोकेट शेट्टी विश्नोई व एडवोकेट बजरंग इन्दल, एडवोकेट पवन तुंदवाल, एडवोकेट राजकुमार खिचड़, एडवोकेट विनय विश्नोई, एडवोकेट पंकज, एडवोकेट ऋतु व अन्य ने चुनाव एक महीने बाद करवाने को लेकर एक ज्ञापन बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के चेयरमैन करणजीत सिंह को भेजा है। अधिवक्तगणों के इस समूह ने मांग करते हुए कहा कि कोरोना वायरस एक जानलेवा संक्रमण है। हरियाणा सरकार ने भी ऐतिहात के तौर पर जनहित में देखते हुए दो सौ से ज्यादा लोगों के एक जगह एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी है। कोर्ट में भी प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जिला बार चुनाव को देखते हुए अधिवक्तागण भी सेंकडो की संख्या में एकत्रित होकर जनसंपर्क करते है। इसलिए कोरोना का संक्रमण न्यायलय परिसर हिसार में भी फेल सकता है।इस वजह से बार चुनाव आगामी आदेशों तक स्थगित किए जाए।

Related posts

सदलपुर, बालसमंद और काजलां में मिले कोरोना पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

नई अनाज मंडी एसो. जरूरतमंदो को खिला रही हाइजैनिक भोजन, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल

रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द पूरे होने की संभावना, बोरवेल में नींद में दिखा नदीम