फतेहाबाद

सीआईए ने हेरोइन सप्लायर नाईजीरियन को किया गिऱफ्तार

कोर्ट मे पेश कर लिया 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

फतेहाबाद,
सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सप्लायर एक को गिऱफ्तार किया है। नाईजीरियन आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुछताछ पर नाईजीरियन की पहचान माईक निवासी लेबर चौक दिल्ली के रुप मे हुई है। गौरतलब है कि 12 मार्च को एसआई किशोरी लाल ने भट्टूकलां में फतेहाबाद रोड पर नहर के समीप नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चैकिंग दौरान एक बाईक सवार रुकवा कर पूछताछ की। पुलिस ने शक होने पर उसकी तलाशी उपरान्त की जेब से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। मामले की आगामी कार्यवाही कर रहे एएसआई प्रदीप कुमार ने सन्नी निवासी गांव चाहरवाला जिला सिरसा को कोर्ट मे पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड अवधि के दौरान सन्नी उपरोक्त से गहनता से पुछताछ की जिसने पकड़ी गई हेरोईन के बारे मे बताया कि यह हेरोईन नाईजीरियन उपरोक्त दिल्ली से लेकर आया था। जिसके आधार पर पुलिस ने कल देर रात उक्त नाईजीरियन को दिल्ली के बुराड़ी ईलाके से गिरफ्तार कर लिया। प्रथम पुछताछ पर आरोपी नाईजीरियन ने बताया कि मै हेरोईन जैम्स निवासी दिल्ली नामक व्यक्ति से लेकर आया था। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया जहां आरोपी सन्नी को न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया तो नाईजीरियन उक्त को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। रिमाण्ड अवधि दौरान नाईजिरीयन कई खुलाशे होने की सम्भावना है।

Related posts

कथित बाबा अमरपुरी : पड़ोसियों ने मीडिया को बताई पूरी हकीकत

जिला स्तरीय कमेटी ने की अनलॉक 1 में जिला में विद्यालयों को खोलने पर चर्चा

डीसी ने ग्रामीणों से किया जिला को नशा मुक्त व कोरोना मुक्त करने का आह्वान