हिसार

ओलावृष्टि वाले सभी गावों में स्पेशल गिरदावरी करवाने की मांग

30 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे

हिसार,
अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य पदाधिकारियों की मीटिंग राज्य अध्यक्ष फूल सिंह श्योकंद की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में किसान सभा के राज्य महासचिव पूर्व विधायक का. हरपाल सिंह ने कहा कि हरियाणा में भंयकर ओलावृष्टि से काफी फसलों में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, परन्तु बड़े खेद की बात है कि संैकड़ों गांवों में ओलावृष्टि हुई है परन्तु अभी तक सरकार ने पूरे हरियाणा में सिर्फ 52 गांवों में ही स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए हैं। किसान सभा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि तुरन्त सभी गांवों में स्पेशल गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को 30000 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाये। अगर सरकार ने तुरन्त मुआवजा नहीं दिया तो किसान सभा आन्दोलन करेगी।
मीटिंग में यह फैसला किया गया कि जिन किसानों ने ट्यूबवैल कनैक्शन के लिये पैसे भर रखें हैं उनको तुरन्त कनैक्शन दिया जाये। सरकार ने पिछले एक साल से लाखों रुपये जमा करवा रखे हैं परन्तु अभी तक कनैक्शन नहीं दिये जा रहे हैं। वहीं किसान सभा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि सभी फसलें बिना शर्त खरीदी जायें ओर ऑनलाइन के नाम पर किसानों को परेशान न किया जाये। मीटिंग में किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष का इन्द्रजीत सिंह, मास्टर शेर सिंह, राज्य सहसचिव प्रीत सिंह, दयानन्द पूनिया, सुमित, बलबीर ठाकन, सुरेन्द्र सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

फलों व सब्जियों के दाम नियंत्रित किये जाएं, शहर में हो फोगिंग : श्योराण

रेडक्रॉस व स्वयंसेवी संस्थाओं ने 1844 जरूरतमंदों को दी ऑक्सीजन की आपूर्ति

10 साल बाद कैंची चौक से रायपुर रोड का कार्याकल्प करवाने की शुरूआत होने पर पार्षदों ने मेयर का जताया आभार

Jeewan Aadhar Editor Desk