हिसार

श्री राधाकृष्ण सेवा समिति ने पटेल नगर राजकीय विद्यालय में लगवाया आर.ओ. वाटर कूलर

हिसार,
श्री राधाकृष्ण सेवा समिति पटेल नगर द्वारा पटेल नगर मार्केट में स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में बच्चों को स्वच्छ व शीतल जल मिले इसके लिए वाटर कूलर आर.ओ. सहित सप्रेम भेंट किया गया। समिति के अध्यक्ष गोबिंद मधु की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए निर्णय को विस्तार से जानकारी में कमेटी महासचिव डॉ. महिपाल मुंजाल ने बताया कि समिति के अध्यक्ष गोबिंद मधु व समिति सदस्य स्कूल प्राचार्य जसवंत कुमार से मिलकर बच्चों के लिए शीतल व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो सके इसके लिए वाटर कूलर जिसकी देखरेख स्कूल कमेटी करेगी इसके लिए स्कूल प्राचार्य की सहमति से वाटर कूलर लगाया गया। डॉ. महिपाल मुंजाल ने बताया कि समिति श्री राधाकृष्ण सेवा समिति पिछले कई वर्षों से जरूरतमंदों के परिजनों के व लावारिस शवों के दाह संस्कार का खर्च उठा रही है। इसके अलावा गौमाता की सेवा में बीमार, लाचार, चोटिल, गौमाता की दवाइयों पर जो खर्च होता है वह भी समिति सदस्य वहन करते हैं। वहीं गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए उनकी फीस व किताबों की सहायता भी पिछले कई वर्षों से समिति कर रही है। यह सब कार्य शहर के समाजसेवियों के सहयोग से होता है।
इस मौके पर गोबिंद मधु प्रधान, महासचिव डॉ. महीपाल मुंजाल, पं. नरेंद्र शर्मा, रामप्रकाश अरोड़ा, सुभाष मुखीजा, राजकुमार अरोड़ा, राम कामरा, महेंद्र ठकराल, सुमित मुंजाल, मुनीष बब्बर, सर्वमित्र अनेजा, जी.आई. खुराना, नंदलाल, सतीश भुटानी, स्कूल के हैड मास्टर जसवंत कुमार, सुमिता देवी, सावित्री देवी, किरण देवी, तारा देवी, इन्द्रा देवी, ललिता रानी, सीमा कुमारी, सुखविन्द्र कुमार, श्रुति व सुमन रानी आदि मौजूद थे।

Related posts

13 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री आद्यशक्ति पीठ मां संतोषी आश्रम में नवरात्र महोत्सव का आयोजन 2 से 10 अप्रैल तक

परिवहन विभाग को तहस-नहस करने के प्रयास में सरकार : कमेटी