हिसार

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं किसान : उपायुक्त

हिसार,
वर्ष 2020-21 में रबी खरीद सीजन के लिए खरीद की जाने वाली गेंहु का भुगतान सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली(पीएफएमएस) के द्वारा आढ़तियों के माध्यम से किसानों को किया जाएगा।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि लोक वित्त प्रबंधन प्रणाली एक ऑनलाइन वेब पोर्टल ट्रांजेक्शन प्रणाली है। उपायुक्त ने बताया कि अंतिम छोर के लाभार्थी तक फंड के पहुंचने की निगरानी रखने के लिए लोक वित प्रबंधन प्रणाली एक प्रभावी डाटा बेस है। इसके माध्यम से लाभार्थी के खाते में सीधा भुगतान किया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली से केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को विभिन्न स्कीमों के तहत जारी किए जाने वाले बजट की पारदर्शी तरीके से मॉनिटरिंग की जाती है। लोक वित्त प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से किसानों को भुगतान करने हेतु आढ़तियों का बैंक में नया चालू खाता खुलवाया जाना है। इस नये चालू खाते में आढ़तियों को बैंक द्वारा डैबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पास बुक व चैक बुक इत्यादि उपलब्ध नहीं करवाए जायेगें। उन्होंने बताया कि इस चालू खाते का उपयोग केवल किसानों को आढ़तियों के माध्यम से सरकार द्वारा खरीदी जाने वाली गेंहू के भुगतान हेतू ही किया जाएगा। इसके अलावा जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है, वो किसान अपना पंजीकरण करवा लें ताकि उन्हें मंडियों में अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी ना हो।

Related posts

चंबल के बीहड़ों से आया किसानों का अनोखा मित्र

सुशासन दिवस पर मिशन चहक के लिए जिला हिसार को मिला पुरस्कार

Jeewan Aadhar Editor Desk

शोध : रस्सी कूद..जॉगिंग..तैराकी कर देगा डायबिटीज को कंट्रोल

Jeewan Aadhar Editor Desk