फतेहाबाद

सेनेटाइजर, मास्क की स्टोरेज व कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

रतिया,
उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल ने बुधवार को रतिया नागरिक हस्पताल का दौरा किया और बनाए गए आइसोलेशन वार्डों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार सेनेटाइजर व मास्क की स्टोरेज नहीं करेगा। इसको लेकर एसएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं पर भी हैंडवॉश, सेनेटाइजर व मास्क की स्टोरेज तथा कालाबाजारी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्कहै और इसके बचाव के लिए सभी आवश्यक मेडिकल सुविधाएं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। किसी को भी सेनेटाइजर व मास्क की स्टोरेज करने की ईजाजत नहीं होगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की बजाए, इसके बचाव के लिए सावधानी व सतर्कता बरतने की जरूरत है। स्वच्छता बारे छोटी-छोटी सावधानियां बरतते हुए हम कोरोना के प्रकोप से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने स्तर पर कोरोना वायरस के बचाव व लोगों को जागरूक करने के लिए सभी तैयारियां की है। लोगों को सेनेटाइजर व मास्क निर्धारित दरों व जरूरत अनुसार उपलब्ध हो।

Related posts

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सीएमओ ने बैठक लेकर की डेंगू रोग जागरूकता अभियान की समीक्षा

नशा..अवैध संबंध..शक..और तीखे तानों के कारण हुई वकील की पत्नी ​की हत्या

कलेक्टर रेट की ड्राफ्ट सूची पर 15 जनवरी तक दर्ज होंगे एतराज व शिकायतें

Jeewan Aadhar Editor Desk