हिसार

आर्ट ऑफ लिविंग का सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन 31 जनवरी को

हिसार,
आर्ट ऑफ लिविंग की हिसार इकाई की ओर से 31 जनवरी रविवार सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक श्री श्री रविशंकर की पवित्र वाणी में राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन दिव्य-सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन किया जाएगा। मीडिया एंव सुमेरु संध्या स्टेट कोऑर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि कल का सत्र संयुक्त रूप से परीक्षित आर्य एवं सुरेश जैन लेंगे। उन्होंने बताया कि जिन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग पार्ट 1 कोर्स या यस प्लस कोर्स पूरा किया हैं, उन सभी सदस्यों के लिए संपूर्ण विश्वभर में आर्ट ऑफ लिविंग के केन्द्र, साप्ताहिक सत्र आयोजित करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान साधक अन्य आर्ट ऑफ लिविंग सहभागियों के साथ, अपनी सांसों की प्रक्रियाओं के अनुभव दोहरा सकते हैं तथा दैनिक अभ्यास को पुन:स्थापित कर पाते हैं। साधक संगीतमय योगासन, सूर्य-नमस्कार,पद्म साधना, ध्यान, प्राणायाम तथा दिव्य सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करते हुए परमानन्द एवं दिव्य-ऊर्जा की सुखद अनुभूति अर्जित कर पाएंगे। यह सत्र आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक नि:शुल्क संचालित करते हैं।

Related posts

एचएयू के अंकुश चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

Jeewan Aadhar Editor Desk

गांव-गांव पहल करें-रक्तदान में सहयोग करें, प्राध्यापक राकेश शर्मा ने साइकिल यात्रा के माध्यम से दिया रक्तदान का संदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

जेल में कैदियों ने मनाया हैप्पी न्यू ईयर