दोनों ने दिया मांग पर सहानुभूतपूर्वक विचार करने का आश्वासन, बेवजह नहीं होंगे प्रताडि़त
हिसार,
हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं जजपा नेता जितेन्द्र श्योराण के नेतृत्व में बस अड्डे के पास फड़ लगाकर फल-सब्जियां बेचने वालों ने हिसार के मेयर गौतम सरदाना एवं नगर निगम आयुक्त डा. जेके अभीर से मुलाकात की। दोनों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके लिए स्थाई जगह की तलाश की जा रही है, तब तक उन्हें जबरदस्ती न हटाने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
जितेन्द्र श्योराण एवं अन्य ने मेयर एवं आयुक्त को बताया कि बस अड्डे के पास वर्षों से फड़ लगाकर फल-सब्जियां बेचने वालों का व्यापार पिछले कुछ दिनों प्रभावित हो रहा है। निगम के आदेशों पर उन्हें जबरदस्ती वहां से हटाया जा रहा है। केवल हिसार ही नहीं बल्कि हर शहर में ऐसे फड़ वाले हैं, जो अपना काम कर रहे हैं। इसी के सहारे ये अपने परिवारों का पालन-पोषण करते हुए बच्चों को पढ़ा रहे हैं। ऐसे में यदि उन्हें हटाया जाता है तो उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा और उनके बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। उन्होंने मांग की कि उनके लिए स्थाई जगह की व्यवस्था की जाए और जब तक व्यवस्था न हो, तब तक उन्हें काम करने दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह आश्वासन दिया कि उनकी वजह से यदि आवाजाही प्रभावित होती है या जाम लगता है तो इस पर वे खुद नजर रखेंगे।
प्रधान जितेन्द्र श्योराण के अनुसार मेयर गौतम सरदाना व आयुक्त डा. जेके अभीर ने उनकी बात व समस्या को ध्यान से सुना और कहा कि उनके लिए स्थाई जगह तलाश जा रही है। बस अड््डे के आसपास लगने वाले जाम की वजह से उनको हटाने का निर्णय लिया गया था। ऐसे में वे उनके लिए स्थाई जगह की तलाश के कार्य में और गति लाएंगे लेकिनन फड़ वालों को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनको स्थाई रूप से फड़ या रेहड़ी लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती लेकिन जब तक व्यवस्था न हो, वे आवाजाही को बाधित न करें। आयुक्त ने कहा कि वे स्थिति का मुआवना करके ही इस संबंध में कोई आदेश देंगे।
प्रधान जितेन्द्र श्योराण व फड़ वालों ने उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी, हिसार के मेयर गौतम सरदाना व आयुक्त डा. जेके आभीर का उनकी बात सुनने व सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन देने पर उनका आभार जताया और कहा कि वे काम करते हुए अपनी व्यवस्था बनाए रखेंगे। इस दौरान जितेन्द्र श्योराण के साथ मनविन्द्र सेठी, हवासिंह, कृष्ण, राजू, संजू, सुनील, गोलू, हरिसिंह, मनोज, कमल, चुन्नीलाल, प्यारेलाल, हैप्पी, सुनील, दिनेश, मूलचंद व सहित अन्य भी उपस्थित थे।