हरियाणा

कार में मिला नरकंकाल हत्या की थी साजिश!

फतेहाबाद।
शुक्रवार को व नरकंकाल की पुलिस ने पहचान कर ली है। नर कंकाल की पहचान गांव के ही सुशील कुमार के रुप में हुई है। सुशील के भाई शिव कुमार ने हत्या की आशंका जताते हुए 10—12 लोगों के खिलाफ शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई है। ​इनमें नवनीत, भादर,छोटूराम, लीलू राम, सुशील व भरत सिंह को नामजद करवाया गया है। मृतक के भाई ने पुलिस को दर्ज करवाए बयान में बताया कि सुशाील का करीब 18 महीने पहले 6 युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। शुक्रवार को सुशील कार में गैस भरवाने भोडिया खेड़ा गया था। देर रात को करीब पौने 11 बजे उसकी सुशील के साथ मोबाइल पर बातचीत की थी। उस समय सुशील ने दोस्तों के पास रहने की बात कही थी। ​शिव कुमार के अनुसार सुशील ने सुबह घर आने की बात कही थी, लेकिन सुबह उन्हें हादसे की सूचना मिली। डीसपी गुरुदयाल सिहं ने बताया की कंकाल को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए मधुबन भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है। मामले में जो भी दोषी मिलेगा उस पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

कार्यालय से 25 लाख रुपए की लूट, मारपीट कर हथियार के बल पर दिया वारदात को अंजाम

8 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk

जून तक राहत : पैरोल—जमानत बढ़ी, छोटे अपराध में नहीं होगी गिरफ्तारी, नहीं हटेंगे अतिक्रमण और ना ही होगी नीलामी