हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ का निशुल्क मेडिकल कैंप रविवार को हिसार में

कैंप में निशुल्क की जाएगी ब्लड प्रैशर, शुगर, ईसीजी व फेफड़ों की जांच

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ ने जिंदल अस्पताल के नजदीक ढांडा अस्पताल में रविवार 18 जुलाई को निशुल्क मेडिकल कैंप लगाने का निर्णय लिया है। इस कैंप में ब्लड प्रैशर, शुगर, ईसीजी व फेफड़ों की जांच निशुल्क की जाएगी।
इस संबंध में अखिल भारतीय सेवा संघ की कार्यकारिणी की बैठक संरक्षक डा. योगेश बिदानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यह निशुल्क शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। सेवा संघ के प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कैंप का उद्घाटन हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता करेंगे जबकि डा. कृष्ण कुमार ढांडा, एमडी मेडिशन शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। इस कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन अखिल भारतीय सेवा संघ के रंजीव राजपाल, विनोद वर्मा व नितिन असीजा रहेंगे।
बैठक में अध्यक्ष विनोद गोयल, प्रांतीय महासचिव विनोद धवन, प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा, सचिव जतिन वधवा, तिलकराज आहुजा, सुमित मित्तल, संदीप भाटिया, रामचन्द्र गुप्ता, संजीव राजपाल, कमल कक्कड़, दीपक गर्ग, श्यामलाल अरोड़ा, विष्णु गोयल व रोशनलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

पेट्रोल—डीजल के रेट में हुई बढ़ोत्तरी, जानें हिसार में आज के रेट

नाबालिगा को भगाने की आरोपी भेजी जेल

Jeewan Aadhar Editor Desk

गांव की सरकार बैठी धरने पर, प्रदेश सरकार को जमरकर कोसा