हिसार

फरियादी फोन या मेल से भेजे सुचना त्वरित होगी कार्रवाई : आईजी

हिसार,
हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने हिसार मंडल के सभी लोगो से अपील की है, कि वे पुलिस विभाग से सम्बन्धित अपने कार्यो के लिये सरकारी कार्यालयों के चक्कर ना लगाकर अपने घर बैठे ही सम्बन्धित कार्यालयों द्वारा जारी सम्पर्क सुत्रों पर सम्पर्क कर अपना कार्य करवाये। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय हिसार मण्डल, हिसार से सम्बन्धित फरियादें या अन्य किसी कार्य के लिये वाट्सएप एवं सम्पर्क सुत्र 94161-64095,81685-39386 जारी किया है, व लिखित शिकायत अथवा अन्य पत्राचार के लिये मेल [email protected] जारी किया है। उन्होने कार्यालय के सभी शाखा प्रभारीयो को निर्देश दिये है टेलिफोन, वाट्सएप अथवा मेल के माध्यम से प्राप्त फरियाद एवं अन्य कार्यो का तुरन्त निवारण करे व सुचना फरियादी को दी जावें। उन्होने हिसार मंडल के सभी पुलिस अधीक्षको को भी निर्देश दिये है कि वे सुनिश्चत करे प्रत्येक जिला पुलिस मुख्यालय, थाना अथवा पुलिस चौकी में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी 24 घण्टे टेलिफोन पर अलर्ट रहे व लोगो द्वारा टेलिफोन के माध्यम से दी गई शिकारतों पर तत्परता से कार्यवाही करे व फरियादी को भी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही बारे सुचना दे। उन्होने आम जन से अपील की वे विश्वभर में फैली करोनावायरस के प्रकोप से बचाव के लिये प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का निष्ठा से पालन करे, प्रशासन का सहयोग करे व लापरवाही एवं अफवाहों से बचे।

Related posts

आदमपुर बहुतकनीकी की एनएसएस इकाई ने 10वीं भारतीय छात्र संसंद में किया हरियाणा का नेतृत्व

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज विभाग को नही मंत्री के आदेश की परवाह

Jeewan Aadhar Editor Desk

मलापुर गांव में योग शिरोमणि गुरु गोरखनाथ के मंदिर की आधारशिला रखी गई : योगीराज जय भगवान

Jeewan Aadhar Editor Desk