हिसार

स्थापना दिवस पर नवोदय के पूर्व छात्रों ने जरूरतमंदों को किया राशन वितरित

बोले नवोदियन, गरीब बच्चों का सबसे बड़ा प्लेसमेंट हब है नवोदय, नवोदय शक्ति संगठन ने घर घर राशन बांटकर दिया समाजसेवा का परिचय

हिसार,
गरीबों व ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए शुरू की गई नवोदय विद्यालयों की मुहिम आज सबसे बड़े प्लेसमेंट का हब बनी हुई है। उक्त शब्द नवोदय शक्ति संस्था के प्रधान लक्ष्मण श्योराण ने नवोदय विद्यालयों के स्थापना दिवस पर कहे। इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर जरूरतमंदों में राशन वितरित कर स्थापना दिवस मनाया।
नवोदय विद्यालय पाबड़ा के पूर्व छात्रों के संगठन नवोदय शक्ति के प्रधान लक्ष्मण श्योराण व मीडिया प्रभारी डॉ अजय लोहान ने बताया कि वैसे तो लोक डाउन के दौरान उनके द्वारा पिछले कई दिनों से जरूरतमंद लोगों व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले और घुमंतू लोगों को भोजन,आटा,दाल,फल आदि वितरित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज नवोदय विद्यालयों के स्थापना दिवस के अवसर पर नवोदय विद्यालयों के पूर्व छात्रों द्वारा गंगवा की बस्ती और सेक्टर 16 की झुग्गियों में आटा, दाल फल व बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताकर जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर संस्था ने अपना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि कोई भी जरूरतमंद हर स्थिति में संस्था से संपर्क कर सकें। उन्होंने बताया कि नवोदय शक्ति संस्था समय-समय पर रक्तदान,चिकित्सा, सामाजिक चेतना व शिक्षा आदि अनेक क्षेत्रों में प्रशासन की सहयोगी रहती है। इस अवसर पर नवोदय शक्ति संस्था के प्रधान लक्ष्मण श्योराण नवोदियन, सुरेन्द्र कालडा, अनिल गंगवा, अमित कोशल, राधेश्याम व मनोज आदि उपस्थित रहे।

Related posts

किसान सभा ने अमेरिका के राष्ट्रपति की फोटो प्रतियां जलाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

20 हजार लोगों को प्यासा रखकर पानी पर डाला जा रहा है डाका, लोगों ने मौके पर पहुंचकर मोगे से हटाई बाल्टी

किसान परेशान : काबरेल में नरमा की खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर तो कोहली-कालीरावण के किसानों ने सौंपे ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk