हिसार

ग्राम पंचायत आर्यनगर जिला प्रशासन को हर सहयोग देने के लिए तैयार : सरपंच जगदीश इन्दल

युवाओं ने आर्यनगर में मुनादी के साथ चलाया सेनेटाइजेशन अभियान

हिसार,
निकटवर्ती गांव आर्यनगर की ग्राम पंचायत व युवा मंडल ने मिलकर कोरोना कोविड-19 के खिलाफ अभियान शुरू किया है। मंगलवार को ग्राम पंचायत के सहयोग से आजाद युवा मंडल ने गांव की हर गली-मोहल्ले में माइक से मुनादी व ट्रैक्टर टंकी से एल्कोहल, फिनायल व डेटॉल के घोल का स्प्रे कर सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। आर्यनगर के सरपंच जगदीश इन्दल ने कहा की उनकी पंचायत का जिला प्रशासन को हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा।आर्यनगर एक आदर्श गांव है तथा हमेशा की तरह इस विपदा की घड़ी में भी एकजुट होकर अपने सामाजिक व राष्ट्र दायित्व को पूरा करेगा। सरपंच इन्दल ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना कोविड 19 एक भयंकर संक्रमण की बीमारी है,इसलिए सभी अपने घरों में रहे। फिजिकल डिस्टेंशन से इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। ग्रामीण सरकारी आदेशों का पूरी तरह पालन करें। ताकि कोरोना कोविड 19 का संक्रमण ना फैले। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जरूरत पड़ी तो पंचायत सरकारी व प्राइवेट स्कूलों व अन्य सरकारी जगहों को आइसोलेशन वार्ड के लिए देने को तैयार है। इस अवसर पर पंच अशोक, बलवान उब्बा, रमेश सारडीवाल, जगदीश बिरट, मुकेश, रहीश बिश्नोई, अनिल डांगी व रोहतास आदि मौजूद थे।

Related posts

फ्यूचर मेेकर : जानें राधेश्याम और सुंदर सिंह की जमानत याचिका की अपडेट

Jeewan Aadhar Editor Desk

9 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर में अवैध शराब बेचने वाले 2 व्यक्ति गिरफ्तार