फतेहाबाद

धारा 144 की अवेहलना करने वालो पर तुरंत होगी कार्रवाई : एसपी

फतेहाबाद मे लॉकडाऊन को लेकर स्वंय पुलिस कप्तान ने जिला एवं बोर्डर से लगते नाकों का किया दौरा

फतेहाबाद,
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले में धारा 144 लागू होते ही इसे प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कानून व्यवस्था के उलंघन सम्बधी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। एसपी ने कहा कि कोरोना वायरस गंभीर बीमारी है। इससे निपटने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा पूरी तरह से सजग रहकर आमजन के लिए जरूरी कदम उठाएं जा रहे हैं। उन्होंने स्वयं लॉकडाऊन को लेकर फतेहाबाद एरिया एवं बोर्डर से लगते नाकों का दौरा कर तैनात पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान खुद को भी सेफ रखें और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने जिले की आम जनता से अपील की है कि वे पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें तथा अपने घरों में रहें। बहुत जरूरी हो तभी घर से एक व्यक्ति ही बाहर निकले। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित करना और किसी तरह का सार्वजनिक कार्य करना धारा 144 की अवेहलना होगी। ऐसी सूरत में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

Related posts

इस शहर में लगातार बढ़ रहे है हनीट्रैप के मामले

बस की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने छात्र नेता के साथ की हाथापाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

नागरिकों के कार्यों को तत्परता से निपटाने के लिए अब ई-दिशा केंद्रों में ही तैनात रहेंगे पटवारी : उपमंडलाधीश

Jeewan Aadhar Editor Desk