हिसार

जिला बाल कल्याण परिषद ने शुरू की मनोवैज्ञानिक परामर्श परियोजना

हिसार,
कोविड महामारी के वर्तमान दौर में बच्चों व उनके अभिभावकों तथा आम जनमानस को हो रही असहजता के मद्देनजर जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से मनोवैज्ञानिक परामर्श परियोजना आरंभ की गई है। जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते न केवल बच्चों बल्कि बड़े लोगों को भी सामाजिक, भावनात्मक या शिक्षा से जुड़ी असहजता महसूस हो रही है। इसलिए ऐसी सभी समस्याओं के बेहतर मनोवैज्ञानिक निदान के लिए जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के निर्देशों पर यह परियोजना शुरू की गई है।
राज्य बाल कल्याण परिषद का साथ, दोस्ती का हाथ, फोन से बात के आदर्श वाक्य के साथ आरम्भ की गई मनोवैज्ञानिक परामर्श परियोजना के तहत कोई भी व्यक्ति घर बैठे फोन द्वारा अपनी समस्याओं पर बेझिझक परामर्श कर सकते हैं। परामर्श के लिए दूरभाष नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक संपर्क कर परिषद के मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ की सलाह ली जा सकती है। मनोवैज्ञानिक परामर्श परियोजना के तहत ज्ञानचन्द (9896147465), नीरज कुमार (7015565027), गीता (9811517932), राममेहर बैनीवाल (9466056369), विमल राय (9350199217), कुमारी इषिता मलिक (8307613023), मिथिलेष हुडडा (9991256936) तथा दीपक मंथन (9813456170) अपनी सेवाएं देंगे।

Related posts

हिसार : 27 साल के डाक्टर सहित 2 बुजुर्गों की कोरोना ने ली जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

आचार्य अशोक शास्त्री के निधन पर शोक जताया

जहाजपुल स्कूल में साइकिल मेले का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk