हिसार

अग्रोहा धाम में हनुमान जयन्ती का कार्यक्रम व जरनल बॉडी मीटिग रद्द : बजरंग गर्ग

धाम में देश व विश्व कि शान्ति के लिए व कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए श्री दुर्गा माता के पाठ व महामृत्युंजय पाठ जारी

हिसार,
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा देश व विश्व में शान्ति के लिए व कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए अग्रोहा धाम में पण्डितों द्वारा श्री दुर्गा माता के नवरात्रों में पाठ 9 दिन किए जा रहे हैं। साथ—साथ महामृत्युंजय पाठ भी किए जा रहे है।
राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार कोरोना वायरस से बचने के लिए लोकडाउन के चलते अग्रोहा धाम 23 दिन तक बंद रहेगा। धाम मन्दिर में पण्डितो द्वारा सुबह-शाम पूजा-अर्चना जारी रहेगी। अग्रोहा धाम मंदिरों में श्रद्धालु को दर्शन के लिए प्रतिबंद रहेगा। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम में 136 कमरों का महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज द्वारा इमरजेंसी वार्ड बनाया गया, जिसे सेनीटाइज किया गया हैं ताकि किसी भी आपदा पर अग्रोहा धाम के वार्ड में मरीजों को ठहरा कर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज द्वारा इलाज किया जा सकें। उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए 23 दिन तक कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकलने और श्री दुर्गा माता की पूजा-पाठ घर पर ही करें।
बजरंग गर्ग ने कहा कि हनुमान जयन्ती पर 8 अप्रेल को अग्रोहा धाम में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारणी व जरनल बॉडी की मीटिंग स्थगित कर दी गई है और हनुमान जयन्ती पर हर साल जो अग्रोहा धाम में कार्यक्रम होता था वह भी रद्द कर दिया गया हैं। 8 अप्रैल को हनुमान जयन्ती पर श्रद्धाजलुओं द्वारा दी गई स्वामणी का सिर्फ प्रसाद्ध लगाया जाएगा हनुमान जयन्ती पर भी श्रद्धालु को अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए प्रतिबंध रहेगा।

Related posts

बीस लाख से अधिक फूलदार पौधे नि:शुल्क वितरित करेगी संस्था

Jeewan Aadhar Editor Desk

फ्यूचर मेकर के एजेंटों पर कार्यवाही को लेकर हिसार के शिकायकर्ताओं ने सिरसा एसपी को दी शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk

विश्व थैलेसीमिया दिवस पर डेरा अनुयायियों ने किया ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, 120 यूनिट हुआ खून दान

Jeewan Aadhar Editor Desk