हिसार

कोरोना महामारी से लडऩे के लिए रोडवेज कर्मचारी देंगे अपना एक दिन का वेतन : तालमेल कमेटी

हिसार,
देश व प्रदेश में कोरोना महामारी से लेकर उत्पन्न हुए हालात को देखते हुए रोडवेज कर्मचारी भी इस महामारी के खिलाफ सरकार को पूरा सहयोग देंगे। कोरोना महामारी से लडऩे के लिए प्रदेश के रोडवेज कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन देंगे। यह जानकारी आज हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा, इंद्र सिंह बधाना, विरेंद्र धनखड़, अनूप सहरावत, सरबत सिंह पुनिया, दिनेश हुड्डा, पहल सिंह तंवर, आजाद गिल व जयभगवान कादियान ने एक संयुक्त बयान जारी कर कही। तालमेल कमेटी नेताओं ने कहा कि आज इस महामारी से लडऩे के लिए हम सभी को पूरा सहयोग करना चाहिए और सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई तभी सफल होगी जब आम जनता इसे अपनी लड़ाई मानते हुए सरकार को सहयोग करेगी।

Related posts

चूली कलां व सदलपुर में मनरेगा रोजगार दिवस मनाया

बेवजह घरों से निकलकर भीड़ न बढ़ाएं लोग : डॉ. भारद्वाज

बहुचर्चित राजेश हत्याकांड मामले में एसएचओ कृष्णलाल को सीबीआई ने किया तलब