सिरसा

गद्दीनशीन डेरा बाबा भूमणशाह ब्रह्मदास ने कोरोना राहत कोष में दिया पांच लाख का चैक

बाबा ब्रह्मïदास ने उपायुक्त बिढ़ान को सौंपा पांच लाख का चेक

सिरसा,
डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास ने बुधवार को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान को कोरोना वायरस से पीडि़त और प्रभावित लोगों की मदद के लिए पांच लाख रुपये का चेक भेंट किया। बाबा ब्रह्मïदास ने कहा कि इस संकट की घड़ी में वे जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार रहेंगे और उपायुक्त महोदय जनहित में जो भी जिम्मेवारी उन्हें सौंपेगे उसमें सहयोग करेंगे। इसके अलावा डेरा भूमणशाह द्वारा प्रभावितों के मदद के लिए सूखा राशन भी दिया जाएगा। बाबा ब्रह्मïदास ने कहा कि जिलावासी कोरोना वायरस से बचाव व फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी सावधानियों के बारे में जागरूक करें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना पीडि़त लोगों की मदद के लिए हरियाणा कोरोना राहत कोष बनाया गया है। इस रिलीफ फंड की राशि से कोरोना पीडि़त और प्रभावित लोगों के परिजनों की मदद की जाएगी। उपायुक्त ने जिला के उद्योगपतियों, समाजसेवियों और साधन संपन्न लोगों से भी इस कोरोना रिलीफ फंड में आर्थिक सहयोग देने का आह्वान किया है। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना रिलीफ फंड में दी जाने वाली राशि इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रहेगी। उन्होंने बताया कि इस रिलीफ फंड का बैंक खाता नंबर 39234755902 (आइएफएससी कोड 0013180) है, जो पंचकूला के सेक्टर दस में है।

Related posts

डबवाली से लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला चुनाव, अभय को दिया खुला चलेंज

Jeewan Aadhar Editor Desk

पहल : जरूरतमंदों को मास्क वितरित कर रही है जिला बाल कल्याण परिषद

सेवानिवृति के उपलक्ष्य में सेवा कार्य चलाकर अनूठा उदाहरण पेश कर रहे इंदर गोयल