हिसार

ट्वीटर पर भी मिलेगी कोरोना राहत के लिए प्रशासनिक उपायों की जानकारी

हिसार,
टेलीफोन, मोबाइल नंबर, फेसबुक, व्हाट्स-अप व वेबसाइट के बाद अब जिला प्रशासन द्वारा कोरोना राहत के लिए किए जा रहे उपायों, आमजन के लिए जारी की जाने वाली सूचनाओं की जानकारी ट्वीटर हैंडल पर भी मिलेगी। इससे आमजन तक त्वरित सूचनाएं पहुंच सकेंगी।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना रोग के संक्रमण पर रोक लगाने तथा लॉकडाउन में आमजन तक जरूरी सूचनाएं व हेल्पलाइन के संबंध में त्वरित जानकारियां पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने एट एचएसआर अंडरस्कोर डीआईएसटी अंडरस्कोर एडीएमएन पर ट्वीटर अकाउंट शुरू किया है। इस अकाउंट पर आमजन को कोरोना रोग, इस पर नियंत्रण के संबंध में केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय, पीआईबी व अन्य स्वास्थ्य संगठनों द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली एडवाइजरी, राहत के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान, सभी प्रकार की हेल्पलाइंस व जनहित में जारी की जाने वाली सूचनाएं तेज गति से मिल सकेंगी।

Related posts

महिला दिवस पर हिसार के चारों टोलों पर डटी रही महिलाएं

सीसवाल और भट्टू के बैंक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सावधानी हुई जरुरी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेवा कार्य चलाकर अखिल भारतीय सेवा संघ पेश कर रहा अनुकरणीय उदाहरण : संदीप बिल्लेवाल