सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी की लड़ाई में आमजन सहयोग करें और लॉकडाउन में जारी हिदायतों का पालन करें। ग्रामीण एक साथ न बैठें और एक-दूसरे के संपर्क में आने से बचें। सामाजिक दूरी(सोशल डिस्टेंस) ही इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए ग्रामीण ताश खेलना, एकत्रित होकर बैठना आदि सामाजिक चीजों से दूरी बनाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें। हाथों का बार-बार धोएं और परिवर के सदस्यों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। गांव में बाहर से आए व्यक्ति की सूचना दें। उन्होंने कहा कि स्वयं की स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर कोरोना वायरस की महामारी से बचा जा सकता है और इसे फैलने से रोका जा सकता है। लॉकडाउन में सभी को मिलकर सहयोग करना होगा, तभी इस दिशा में सफलता मिलेगी। लॉकडाउन की सफलता ही कोरोना वायरस के खात्मे का आधार बनेगी। इसलिए लॉकडाउन में आमजन संयम बरते और घरों में ही रहे। महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में घर में रहकर, सोशल डिस्टेंस बनाकर अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में रोजमर्रा की वस्तुओं की सप्लाई व आमजन तक इनकी पहुंच सुगमता से हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिलावासियों को उनकी रोजमर्रा की चीजों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसलिए नागरिक विचलित न हो और लॉकडाउन तक अपने घरों में ही रहकर इस वैश्विक महामारी की खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में अपना सहयोग करें।
कोरोना वायरस : जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं :सीएमओ
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिला में अब तक कुल 321 व्यक्ति बाहर से आए। इनमें से 98 ने अपना क्वारंनटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। इस दौरान 22 लोगों के सैंपल लिए गए। इनकी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। आईसोलेशन में किसी भी व्यक्ति को नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।