फतेहाबाद,
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने शनिवार सुबह सब्जी मंडी का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ डीएसपी सुभाष चन्द्र व ट्रैफिक एसएचओ रामधन मौजूद थे। एसपी राजेश कुमार ने सब्जी बेचने वाले व्यापारियों को आदेश दिए कि कोई भी सब्जी खरीदने आता है तो उससे डिस्टेंस बनाये रखे। भीड़ इकठ्ठा न होने दे। इस दौरान पुलिस ने मंडी में खड़ी होने वाली सभी गाड़ियों को बाहर निकलवाया। मंडी में खाली पड़ी जगह का भी प्रयोग करते हुए पुलिस प्रशासन ने होलसेल विक्रेता व छोटे विक्रेताओं को अलग अलग कर दिया है। ऐसा करने से अब सब्जी लेने आने वाले लोगों को जहां परेशानी नही होगी वहीं सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने में भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि सब्जी खरीदने कोई आता है तो उसे बनाए गए घेरे मे खड़ा करें। भीड़ को एक जगह इकठ्ठा न होने दें। उन्होंने कहा कि सब्जी लेने आने वाले सभी नागरिकों के मास्क लगाना सुनिश्चित करवाएं तथा उनके हाथों को हैडंवाश करवाए जाएं। पुलिस कप्तान ने कहा कि पुलिस को जिले में जहां भी सूचनाएं मिल रही है हर जगह त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
next post