फतेहाबाद

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जाएगी

फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रवासी श्रमिकों के लिए जिल में सेफ कैंप बनाकर, इन श्रमिकों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही, सेफ कैंपों में इन सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाए ताकि यदि कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना के संक्रमण की चपेट में आया हो, उसकी समय रहते जांच हो सके और उसे क्वारंटाइन किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि संंबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे श्रमिकों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखें और ऐसे श्रमिकों को यह समझाया जाए कि वे सेफ कैंपों में रहें और इन्हें खाना, चिकित्सा व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
प्रवासी श्रमिकों के लिए भी बनाए होम शैल्टर:-
जिला में ग्राम सचिवालय धांगड़ में 30 लोगों जिसका इंचार्ज ग्राम सचिव भगवत दयाल (9068029227), राजकीय कन्या विद्यालय बड़ोपल में 30 लोगों जिसका इंचार्ज ग्राम सचिव मनोज कुमार (9466009300) तथा स्थानीय पंचायत भवन में 20 लोगों जिसका इंचार्ज ग्राम सचिव बिजेन्द्र (9466007578) को बनाया गया है। नगर परिषद टोहाना द्वारा ऑफिस कैम्पस में 12 लोगों के लिए सेफ कैम्प बनाया गया है, जिसका इंचार्ज एसआई अजैब सिंह (9813574388), नगर पालिका रतिया द्वारा सामुदायिक केंद्र के लिए फायर आपरेटर बलबीर सिंह (9896223818) को इंचार्ज बनाया गया है, जिसमें 40-50 लोगों, अनाज मंडी स्थित किसान रेस्ट हाउस के लिए मार्केट कमेटी सचिव सुरेन्द्र सिंह (9416510498) को इंचार्ज बनाया गया है, जिसमें 30-40 लोगों, जाखल मंडी नगरपालिका द्वारा ऑफिस कैम्प के लिए हाउस टैक्स इंसपेक्टर बलजीत कुमार (9802610110) को इंचार्ज बनाया गया है, जिसमें 20 लोगों तथा भूना नगरपालिका द्वारा ऑफिस कैम्पस के लिए एसआई सोनू (9813538507) को इंचार्ज बनाया गया है, जिसमें 8 लोगों की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए उपमंडल टोहाना में टोहाना रेलवे स्टेशन के पास राजकीय प्राथमिक स्कूल में 30 लोगों (इंचार्ज एसआई अजैब सिंह, मो. 9813574388), जाखल रेलवे स्टेशन के पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 30 लोगों (इंचार्ज हाउस टैक्स इंसपेक्टर बलजीत कुमार, मो. 9802610110) तथा उपमंडल रतिया में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्राह्मणवाला में 30 लोगों (इंचार्ज ग्राम सचिव सुखबीर, मो. 9896196444), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाधुवास में 30 लोगों (इंचार्ज ग्राम सचिव रविंद्र सिंह, मो. 9253335352) तथा राजकीय मिडल स्कूल बबनपुर में 20 लोगों (इंचार्ज ग्राम सचिव अमित कुमार, मो. 9315333238) के लिए सेफ कैम्प बनाया गया है।
असंगठित श्रमिकों को मिलेगी वित्तीय सहायता:-
उपायुक्त ने बताया कि जिला के जो लाभार्थी मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना और निर्माण श्रमिक बोर्ड सूची में शामिल नहीं हैं, ऐसे लोगों के पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें 1000 रुपये प्रति सप्ताह की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही, इन लोगों को सभी बुनियादी आवश्यकताएं भी मुहैया करवाने पर जिला प्रशासन हरसंभव मदद करेगा। असंगठित श्रमिकों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन ने आवेदन का प्रारूप भी तैयार किया है, जिसे श्रमिकों को भरकर देना होगा। इसके अलावा आवेदन का प्रारूप जिला प्रशासन की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट फतेहाबाद डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर भी उपलब्ध करवाया गया है।

Related posts

रतिया के रैन बसेरा में ठहरे हुए लोगों का क्वारेंटाइन टाइम पीरियड पूरा होने पर भेजा घर

आयुष विभाग के फेसबुक पेज से लाइव जुड़ें और मनाएं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : उपायुक्त

10वीं के पेपर में गाने..गुहार..मोबाइल नंबर..शादी का वास्ता..सब कुछ मिला