फतेहाबाद

लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए जिलाधीश ने ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किए

फतेहाबाद,
जिलाधीश रवि प्रकाश गुप्ता ने कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन के आदेशों की पालना करवाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंर्फोसमेंट टीम में पुलिस पार्टियों के साथ विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति की है। जारी आदेशों में जिलाधीश ने बताया कि सोहन लाल उपमंडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग फतेहाबाद को थाना प्रबंधक शहर फतेहाबाद, हवा सिंह एसोसिएट प्रोफेसर चौधरी मनीराम महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा को थाना प्रबंधक सदर फतेहाबाद, विनोद वर्मा उपमंडल अभियंता जल सेवा मंडल फतेहाबाद को महिला थाना प्रबंधक फतेहाबाद, रामफल उपमंडल अभियंता लोक निर्माण विभाग टोहाना को थाना प्रबंधक शहर टोहाना, प्रवीन कुमार सहायक प्रोफेसर चौधरी मनीराम गोदारा महाविद्यालय भोडिया खेड़ा को थाना प्रबंधक सदर टोहाना, बलवीर सिंह प्राचार्य आईटीआई टोहाना को थाना प्रबंधक शहर रतिया, राजकुमार मेहता उपमंडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग फतेहाबाद को थाना सदर रतिया, लोकपाल उपमंडल अभियंता जल सेवा मंडल फतेहाबाद को थाना प्रबंधक भट्टू कला, मनोहर लाल नायब तहसीलदार भूना को थाना प्रबंधक भूना तथा रामचंद्र नायब तहसीलदार जाखल को थाना प्रबंधक जाखल के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

Related posts

तहसील चौक स्थित घर में सेंध मारी, हजारों की नगदी चोरी

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क न पहनने पर वसूला जाएगा जुर्माना : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

बहादुर बेटी ने भद्दे कॉमेेंट करने वाले अधिकारी की शिकायत उपायुक्त से की, लोगों ने बेटी का विभाग बदलने की मांग की