हिसार

कोरोना : पशुपालन एवं डेयरी विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देंगे अपना एक दिन का वेतन

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित पशुपालन एवं डेयरी विभाग चतुर्थ श्रेण्ी कर्मचारी संघ की राज्य कार्यकारिणी ने फैसला लिया है कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार का हरसंभव सहयोग किया जाएगा। इसी के तहत अपना एक दिन का वेतन स्वेच्छा से सरकार के कोरोना महामारी को लेकर बनाए गए फंड में देने का फैसला लिया गया है। यही जानकारी देते हुए संगठन के राज्य महासचिव राजेंद्र भानखड़ ने बताया कि इसको लेकर संगठन से जुड़े कर्मचारियों से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया और उसके बाद यह निर्णय लिया गया है और इसको लेकर विभाग उच्चधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने आम जनता से भी कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए जा रहे प्रयासों को सफल बनाने का आह्वान किया।

Related posts

तिरुपति बालाजी धाम में धर्मशाला बनाने का निर्णय

शून्य से नीचे गया हिसार का तापमान, फसलों पर जमने लगी बर्फ

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेल्फ डिफेंस सोसायटी व सुभाष चन्द्रा यूथ क्लब बेटियों को बनाएंगे आत्मरक्षा में सशक्त