हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित पशुपालन एवं डेयरी विभाग चतुर्थ श्रेण्ी कर्मचारी संघ की राज्य कार्यकारिणी ने फैसला लिया है कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार का हरसंभव सहयोग किया जाएगा। इसी के तहत अपना एक दिन का वेतन स्वेच्छा से सरकार के कोरोना महामारी को लेकर बनाए गए फंड में देने का फैसला लिया गया है। यही जानकारी देते हुए संगठन के राज्य महासचिव राजेंद्र भानखड़ ने बताया कि इसको लेकर संगठन से जुड़े कर्मचारियों से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया और उसके बाद यह निर्णय लिया गया है और इसको लेकर विभाग उच्चधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने आम जनता से भी कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए जा रहे प्रयासों को सफल बनाने का आह्वान किया।