हरियाणा कृषि उपज प्रदेश होने के बावजूद भी कृषि उपज 60 प्रतिशत मिलें बंद हो चुकी है
हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हरियाणा में बेहताशा बेरोजगारी व महंगाई बढ़ चुकी है। आज प्रदेश में व्यापार व उद्योग धंधे ठप्प होने के कारण हरियाणा बेरोजगारी में नंबर एक पर है।
नारनौंद में व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए बजरंग दास गर्ग ने कहा कि सरकार को व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही बल्कि युवाओं को रोजगार देने की बजाए लोगों के रोजगार छीनने में लगी हुई है। एक तरफ तो लोगों के पास रोजगार नहीं है, ऊपर से लगातार देश और प्रदेश में महंगाई की मार से आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है जो बहुत बड़ा चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जब तक केन्द्र व हरियाणा सरकार प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना तैयार करके व्यापारियों को रियायतें नहीं देगी तब तक देश व प्रदेश में बेरोजगारी कम नहीं हो सकती। हरियाणा कृषि उपज प्रदेश है हरियाणा में लगभग 60 प्रतिशत कृषि उपज की मिलें बंद हो चुकी है और गांवों में कुटीर लघु उद्योग लगभग 90 प्रतिशत बंद हो चुके हैं। गांव स्तर पर छोटे-छोटे उद्योगों में नमकीन, बेकरी, कुलर, पंखे, हैंडलूम सामान, पलंग, निवार आदि हर जरूरत का सामान बनता था जिससे गांव स्तर पर ही महिलाएं व युवाओं को रोजगार मिलता था, मगर सरकार की गलत नीतियों से छोटे-छोटे उद्योग भी बंद हो चुके हैं जिसके कारण पहले से कहीं गुणा हरियाणा में बेरोजगारी फैल गई है। प्रदेश में बेरोजगारी बढने से हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है।
इस मौके पर नारनौद व्यापार मंडल प्रधान राजबीर खेडी, संता मोर, होशियार सिंह पार्षद, विरेन्द्र मोठ, कृष्ण सिंगला, दौलतराम प्रधान, प्रदेश सचिव निरजन गोयल, सज्जन सेठ, ओमप्रकाश, शीलू सेठ, धनश्याम सेठ, देवेन्द्र ब्यास, रमेश श्योराण जिला पार्षद, लालबीर गौतम, मनोज, ओमप्रकाश मित्तल, सतीश, व्यापार मंडल जिला प्रधान महावीर कम्पयूटर, प्रदेश प्रभारी युवा इकाई राहुल गर्ग आदि व्यापारी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करतेे हुए।