हिसार

सिरसा रोड राष्ट्रीय बीज फार्म व केंद्रीय राज्य फार्म ने 100 बैग राशन ज़रूरतमन्द लोगों को बांटा

हिसार,
सिरसा रोड राष्ट्रीय बीज फार्म व केंद्रीय राज्य फार्म की ओर से 100 राशन के बैग सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट को सौंपे। नगर निगम आयुक्त डॉ जेके आभीर, सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट आदिश जैन, उप निगम आयुक्त डॉ प्रदीप हुड्डा , कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सिरसा रोड राष्ट्रीय बीज फार्म व केंद्रीय राज्य फार्म के डारेक्टर डॉ प्रबेस कुमार ने कहा कि गरीब, ज़रूरतमन्द और प्रवासी लोगों के लिए 100 बैग राशन संस्था को मुहैया करवाया है। 50 बैग में 5 किलो आटा, 1 किलो चीनी, 1 पैकेट नमक, 100 ग्राम हल्दी व 100 ग्राम मिर्च, 1 किलो दाल, 1 किलो प्याज, 1 किलो आलू, 1किलो सरसों तेल व 1 साबुन था। दूसरे 50 बैग में आटे की जगह 5 किलो चावल व बाकी सामान पैक किया गया है।
निगमायुक्त डॉ जेके आभीर ने कहा कि संस्थाओं की ओर से राशन वितरण का काम जारी है। सिरसा रोड राष्ट्रीय बीज फार्म व केंद्रीय राज्य फार्म ने 100 बैग सनातन धर्म संस्था को दिये है जिन्हें फार्म सदस्यों की अगुवाई में महावीर कॉलोनी एरिया में ज़रूरतमन्द लोगो को बांट दिया गया। संस्थाओं का सहयोग सराहनीय है। इस मोके पर डॉ अश्विनी शर्मा, राजेश कुमार, जगदीश गोदारा, एमई सुनील लाम्बा मौजूद रहे।

Related posts

हे राम! हिसार में पेट्रोल छिड़ककर विवाहिता को लगा दी आग

गांव बनभौरी के सरपंच पर गांव के तालाब को पाट कर अवैध कब्जे करवाने का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk

पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के ऋण से संबंधित लंबित मामलों को दो दिन में निपटाएं बैंकर्स : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk