हिसार

बाबा बालक नाथ मंदिर ने शुरू की लंगर सेवा

जरूरतमंद लोगों को घर पर ही मुहैया करवाएंगे भोजन, आपदा की इस घड़ी से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें जनता : गुप्ता

हिसार,
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करवाने के लिए तरसेम नगर स्थित मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर ने लंगर सेवा शुरू की है। भोजन की गाड़ी को मंदिर प्रांगण से मंदिर प्रबंधक रामचरण गुप्ता व पार्षद मनोहर लाल ने रवाना किया। यह जानकारी देते हुए श्री गुप्ता ने बताया कि बुधवार 1 अप्रैल से मंदिर में सुबह व शाम को 1000 लोगों का भोजन तैयार कर जरूरतमंदों को उनके घरों पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोजन तैयार करने वह उनको वितरित करने में पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि बुधवार को मंदिर द्वारा चलाई गई लंगर सेवा के तहत तैयार भोजन को मंदिर श्रद्धालुओं की अगुवाई में जरूरतमंदों को वितरित किया गया।उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद भोजन के लिए मंदिर में संपर्क कर सकता है। श्री गुप्ता ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसी को लेकर बाबा बालक नाथ मंदिर ने भी यह मुहिम शुरू की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लॉकडाउन का पालन करे और सरकार व प्रशासन की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए उनका पालन करें। श्री गुप्ता ने कहा कि घरों में रहकर ही हम इस आपदा से निपट सकते हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार व प्रशासन का हम सबको मिलकर सहयोग करना होगा और उनके निर्देशों की पालना करनी होगी। उन्होंने आमजन से घरों में रहने की अपील की है। इस कार्य में सहयोग के लिए श्रद्धालुओं का आभार जताया। पार्षद मनोहर लाल ने इस सेवा के लिए बाबा बालक मंदिर का आभार प्रकट किया।

Related posts

आदमपुर में विशाल रक्तदान शिविर 22 को

ब्राह्मण समाज ने स्व. ओमप्रकाश शर्मा को दी श्रद्धांजलि

सुंदरकांड प्रचारिणी सभा ने कस्बे में रखवाई पानी की टंकियां