फतेहाबाद

आवश्यक खाद्य सामग्री के विक्रेता व व्यापारियों ने बैव पोर्टल पर करवाया अपना पंजीकरण

जिला के 2000 से भी अधिक स्टोर की सूची जारी

फतेहाबाद,
लॉकडाउन के दौरान नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा और उन्हें कठिनाईयों से राहत देने के लिए राज्य सरकार ने आवश्यक कदम उठाए है। राज्य सरकार ने www.covidssharyana.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट कोविडएसएसहरियाणा डॉट आईएन) नाम से वेबसाइट लांच की हुई है, जिस पर किरयाणा स्टोर, दूध स्पलायर्स, सब्जी विक्रेता, फार्मेसी व अन्य आवश्यक खादय सामग्री के विक्रेता व व्यापारियों के पंजीकरण करवाने की सुविधा दी हुई है। कोई भी इच्छुक राशन, किराना, दूध, फल और दवाईयों आदि की आपूर्ति करके के इच्छुक दुकानदार व स्वयं सेवक उक्त वेबसाइट के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इससे लोगों को लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की जरूरत की चीजें आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिला फतेहाबाद में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 31 मार्च तक लगभग 2033 की संख्या में लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है। उपमंडल फतेहाबाद में 1389, रतिया उपमंडल में 225 तथा टोहाना में 419 लोगों ने विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवाया है। उल्लेखनीय है कि दुकानदारों द्वारा नागरिकों को उपलब्ध करवाई जाने वाली वस्तुओं में मिल्क को 1 नंबर, ब्रेड को 2, अंडे को 3, ग्रॉसरी को 4, वेजिटेबल को 5, आलू/प्याज को 6, साबुन व दूसरे बाथरूम आईट्म्स को 7, पैकेज फूड आईट्म्स को 9 तथा कैमिस्ट/मेडिसन को 10 नंबर दिया गया है।

Related posts

हुस्न का जाल बिछा व्यापारी को ब्लैकमेल करने वाली महिला और उसका साथी गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

पड़ोसी निकला दरिंदा, मासूम के साथ किया दुष्कर्म

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेप मामले में समझौते के नाम पर मांगे 5 लाख, मामला दर्ज