फतेहाबाद

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की अनदेखी क्यों : रेखा शाक्य

फतेहाबाद,
फतेहाबाद की समाजसेविका रेखा शाक्य ने कहा है कि देश प्रदेश में करोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य कर्मी और अन्य विभागों के कर्मचारियों को बीमा सुविधा और मास्क, सैनिटाइजर आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। इस सबके बावजूद न तो प्रशासन ने और ना ही सरकार ने अभी तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया की जो मीडिया कर्मी दिन-रात इस महामारी को कवरेज करने में लगे हुए हैं उनको आज तक ना किसी प्रकार की सुविधा, ना बीमा, ना मास्क व ना सैनिटाइजर उपलब्ध करवाये है।
रेखा शाक्य ने कहा कि मीडिया कर्मियों के लिए बड़ी दुख की बात है जो दिन रात खबरों को कवरेज करने के लिए इस महामारी में सबसे आगे हैं। देश में कई पत्रकार भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, इससे सबक लेते हुए सरकार को देश प्रदेश के मीडिया कर्मियों को सभी आवश्यक सुविधाएं जोकि स्वास्थ्य व अन्य कर्मचारियों को दी गई है वह मीडिया कर्मियों को भी दी जाए, लेकिन कई संगठनों द्वारा सरकार और प्रशासन से मांग भी की गई लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। रेखा शाक्य ने कहा हमारे देश के मीडिया कर्मी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं जोकि एक खतरे की घंटी है। इस दुखद घड़ी में प्रशासन व सरकार को भी मीडिया कर्मियों का सहयोग करना चाहिए। अभी समय रहते हुए इस पर ध्यान देना अति जरूरी है कि कहीं और मीडिया कर्मी इसकी चपेट में ना आ जाए। रेखा शाक्य ने कहा कि मीडिया एक आईने का काम करती है और इस गम्भीर बीमारी के बारे में पल—पल जानकारी हमें घर बैठे दे रही है। मीडिया कर्मी पत्रकारिता के साथ साथ समाजसेवा मे भी दिन—रात लगे हुये और इस दुखद घड़ी में गरीबों को भोजन, राशन व अन्य जरुरत का सामान बांट करके बहुत नेक कार्य कर रहे। रेखा शाक्य ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के मीडिया कर्मचारियों को आवश्यक सुविधाएं व सेवाएं मुहैया करवाई जाये।

Related posts

दवाई लेने गए राजकुमार को बेइज्जत करके निकाला

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद जिला में अब कृषि कार्यों के लिए ट्यूब्वैल लगाने के लिए नहीं लेनी होगी एनओसी : डीसी बांगड़

Jeewan Aadhar Editor Desk

बोर्ड परिणामों को बेहतर बनाने के लिए डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक