फतेहाबाद

बरसात के साथ पड़े ओले, किसानों की बढ़ी चिंता

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग प्रमुख डा. मदन लाल खिचड़ द्वारा जारी मौसम बुलेटिन एक बार फिर सच साबित हुआ। मौसम ने आज तेजी से अपना रुख बदला और जिले के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बरसात हुई।
फतेहाबाद के भूना व टोहाना इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बरसात ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। भूना के गांव लहरियां और टोहाना के गांव ठरवी में ओलावृष्टि और तेज बरसात हुई। मौसम का यही हाल अगले 2 दिनों तक रहने की बात कही जा रही है, जिससे अब किसानों की चिंता बढ़ गई है। ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।
स्थानीय निवासी दलीप कुमार ने बताया कि इलाके में ओलावृष्टि के साथ बरसात हुई है जिससे फसलों में नुकसान हो सकता है। ओलावृष्टि से खासकर सरसों की फसल पर ज्यादा बुरा असर पड़ेगा। वहीं मौसम में ठंडक काफी बढ़ गई और लोग घरों मे दुबक गए हैं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

केंद्र सरकार की इस स्कीम के क्रियांवन में फतेहाबाद पहुंचातीसरे पायदान पर, नंबर वन बनने के प्रयास हुए तेज

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 8 मामलें दर्ज कर, 10 लोगों के खिलाफ की कार्यवाही

11 अगस्त को होगा राज्यस्तरीय व्यापारी सम्मेलन