हिसार

कोरोना के फैलाव को हर हाल में रोकना होगा : श्रीकांत योगी

समस्त जोगी समाज महासभा ने वितरित किया भोजन, साबुन व मास्क

हिसार,
आज समस्त जोगी समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगीराज जय भगवान के आह्वान पर हिसार जिले में श्रीकान्त योगी की अध्यक्षता में अलग-अलग जगह पर हाथ धोने के लिए साबुन, भोजन और चेहरे पर लगाने के लिए मास्क बांटे गये। इस दौरान जब श्रीकांत योगी ने देखा कि समाज के एक वर्ग को अभी भी कोरोना के बारे में सही ढंग से पता भी नही हैं। वे इस महामारी को इतनी गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं, जितनी कि उन्हें लेनी चाहिए और ना ही उनको ये पता हैं कि उसको फैलने से कैसे रोका जाए? श्रीकान्त योगी ने लोगों को इस बारे में जागरूक भी किया और उनको सोशल डीस्टेंसिंग के साथ साथ लॉकडाउन से होने वाले फायदे के बारे भी अवगत कराया। उन्होंने लोगों को समझाया कि अगर लॉकडाउन समय पर नहीं होता तो मौत का आंकड़ा और बड़ा होता। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। लोगों को बचाने के लिए ही सरकार ने लॉकडाउन का कदम उठाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन का सबसे बड़ा असर इन रोज कमाकर खाने वाले लोगों पर सबसे अधिक पड़ा है। उनके घरों में राशन की किल्लत न हो, इस उद्देश्य को लेकर समस्त जोगी समाज महासभा की ओर से लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को साबुन, भोजन आदि सामग्री समय समय पर वितरित की जाएगी।
श्रीकांत योगी ने उन संस्थाओं के लोगों को भी शुभकामनाएं दीं जो इस मुश्किल घड़ी में लोगों के बीच जाकर भोजन, राशन और खाने-पीने की अन्य जरुरी सामग्री वितरित कर जनसेवा कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग भीड़भाड़ के बीच लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए खाने-पीने के पैकेट बांट रहे हैं। वे लोग लॉक डाउन के मानदंडों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से उन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इसलिए उन्हें सामग्री वितरित करते हुए लॉक डाउन के मानदंडों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। उन्होंने उन सभी डॉक्टर, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और सफाईकर्मियों को भी धन्यवाद कहा जो इस इस संकट की घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और लोगों को कोरोना से बचाए रखने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समस्त जोगी समाज महासभा इस अदृश्य शत्रु कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने में समय-समय पर गरीब लोगों के बीच रहकर इनकी जरूरत की हर चीज का यथासम्भव ख्याल रखेगी।

Related posts

कृषि प्रधान हरियाणा के बजट में कृषि के लिए नाममात्र का बजट ऊंट के मुंह में जीरा : प्रो. नेपाल सिंह वर्मा

जिला स्तरीय खेलों में शांति निकेतन स्कूल का दबदबा जारी

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जोरदार विरोध, अपनी गाड़ी छोड़कर निकलना पड़ा चौटाला को