हिसार

बगला में विवाहिता की हत्या मामले में पति व सास सहित 7 पर केस दर्ज

आदमपुर,
दहेज प्रताड़ना के चलते विवाहिता की मौत के मामले में आदमपुर पुलिस ने दो महिलाओं सहित सात पर मामला दर्ज किया है। घटना 6 मार्च की बताई गई है। इस संबंध में राजस्थान के भादरा ​पुलिस थाना के भाडी गांव निवासी महिला शीला देवी पत्नी रामप्रताप ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि उसने अपनी बेटी लक्ष्मी की शादी 23 फरवरी 2015 को बगला गांव निवासी सोमबीर के साथ की थी। शादी में दिये गये दहेज के सामान से उसके ससुरालजन संतुष्ट नहीं थे, जिसके चलते वे लक्ष्मी को प्रताड़ित करने लगे। शिकायत के अनुसार 6 मार्च 2020 को उसके ससुराजनों ने जहर दे दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उस समय उसके ससुरालजनों ने यह कहा कि लक्ष्मी ने गलती से दवा की जगह जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता के अनुसार अब उसे पता चला है कि लक्ष्मी को उसके पति सोमबीर, देवर सुशील व कमल, सास कविता, ससुर महाबीर व देवरानी कुसुम ने जहर देकर मारा था। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मृतका की मां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 304बी व 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Related posts

आदमपुर में शनिवार को 2 नए केस मिले कोरोना पॉजिटिव

लैंड मैपिंग के कार्य को गंभीरता से लें अधिकारी : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाबा ने मासूम के साथ किया कुकर्म, कोर्ट ने भेजा जेल

Jeewan Aadhar Editor Desk