हिसार

नागोरी गेट हनुमान मंदिर से 4750 परिवारों तक राशन सामग्री पहुंची

हिसार,
सनातन धर्म हनुमान मंदिर, नागोरी गेट ट्रस्ट के सचिव दयानंद बिंदल ने कहा है कि मंदिर प्रांगण को कोरोना आपदा के तहत जरुरतमंद परिवारों के सहायतार्थ नगर प्रशासन द्वारा सूखा राशन वितरण करने का केंद्र बनाया गया है। बिंदल ने बताया कि समाज के प्रबंद्ध नागरिकों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के आर्थिक सहयोग से वितरण सामग्री पैक कर सनातन धर्म हनुमान मंदिर परिसर में 26 मार्च से निरंतर राष्ट्रीय स्वयं संघ के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा झुगगी, बस्ती, दिहाड़ी मजदूर व अन्य जरुरतमंद परिवारों तक निरंतर पहुंचाई जा रही है। इस कड़ी में अब तक लगभग 4750 परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाई जा चुकी है।
ट्रस्ट के सचिव दयानंद बिंदल ने आगे बताया कि मंदिर परिसर में सूखा राशन वितरण के चल रहे इस प्रकल्प में अब तक जिन महानुभावों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने आर्थिक सहयोग किया है, उन सभी का मंदिर ट्रस्ट ने ह्रदय से आभार प्रकट किया है। इन विकट परिस्थितियों में यह सेवा कार्य केवल नगर वासियों के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है। ट्रस्ट ने भगवान से प्रार्थना की है कि विश्व को इस आपदा से जल्द से जल्द मुक्त कराए ताकि सर्वत्र सुख शांति हो सके।

Related posts

प्रणामी स्कूल में 686 बच्चों ने दी स्कोलरशिप परीक्षा

‘कभी रूठना ना मुझसे तु श्याम सांवरे, मेरी जिंदगी है अब तेरे नाम सांवरे….

Jeewan Aadhar Editor Desk

पवन गोयल बने ऑल हरियाणा पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान

Jeewan Aadhar Editor Desk