सिरसा

बंसल कॉलोनी व कोर्ट कॉलोनीवासियों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली, सभी को किया घरों में क्वारंटाइन

सिरसा,
जिला कार्यक्रम अधिकारी डा.दर्शना सिंह ने बताया कि गत दिनों स्थानीय बंसल कॉलोनी में 3 कोरोना संक्रमित केस सामने आने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा बंसल कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन तथा कोर्ट कॉलोनी को बफर जोन घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग ने संयुक्त रुप से बंसल कॉलोनी व उसके साथ लगती कोर्ट कॉलोनी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दोनों कॉलोनियों में लगभग 500 घर हैं जिसमें से 200 घर बंसल कॉलोनी तथा 300 घर कोर्ट कॉलोनी में है। उन्होंने बताया कि बंसल कॉलोनी की कुल जनसंख्या 1070 है जिनमें 563 पुरुष तथा 507 महिलाएं शामिल हैं। इसी प्रकार कोर्ट कॉलोनी की कुल जनसंख्या 1757 है जिसमें 899 पुरुष तथा 858 महिलाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को करने का उद्देश्य एहतियात के तौर पर कोरोना संक्रमित के साथ किसी भी प्रकार का सम्पर्क होने या न होने पर खुद सुरक्षित रहते हुए दूसरों को सुरक्षित रखना है। उन्होंने बताया कि सर्वे के उपरांत सभी लोगों को उनके घरों पर ही क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि सीडीपीओ सूची बजाज, सीडीपीओ सरोज, सीडीपीओ कविता, सुपरवाइजर बलविंद्र, रचना, शकुंतला, सुमन, सुष्मिता सहित 21 आशा वर्कर व एएनएम की टीम ने सर्वे के दौरान लोगों को भयभीत न होने तथा संयत बरतते हुए लॉकडाउन के दौरान सरकार की हिदायतों की पालना करने की अपील की।

Related posts

डेरा प्रमुख ने चिट्ठी लिख कोरोना से बचने का बताया उपाए—पढ़े पूरी चिट्ठी

Jeewan Aadhar Editor Desk

सिरसा SIT के सामने पेश हुई विपासना इंसा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आढ़तियों के माध्यम से हो अनाज की खरीद—बजरंग गर्ग