सिरसा

-लोकल ट्रांसमिशन के 39 सैंपल में 35 नेगिटीव, 3 की रिपोर्ट पोजिटीव तथा 1 की रिपोर्ट लंबित

सिरसा मेंं बाहर से आने वाले 435 में से 204 ने किया अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा

3 अप्रैल से दूसरे जिलों से आने वाले रिश्तेदारों की देनी होगी जानकारी, संंबंधित सरपंच व एमसी होंगे जिम्मेवार

सिरसा,
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि सिरसा में बाहर से आने वाले 435 में से 204 ने अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। बाहर से आये इन सभी लोगों की पहचान कर विशेष रूप से क्वारंटाईन में रखा गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इनमें से 204 लोगों की 28 दिन की क्वारंटाईन की अवधि पूर्ण हो चुकी है। इनमें लोगों में से 13 के सैंपल लिए गए, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगिटीव रही। उन्होंने बताया कि लोकल ट्रासमिशन के 39 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 35 की रिपोर्ट नेगिटीव, 3 की रिपोर्ट पोजिटीव है तथा एक की रिपोर्ट लंबित है। इस प्रकार से सिरसा में कोरोना वायरस के पोजिटीव केसों की संख्या तीन है।
सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए अब 3 अप्रैल से दूसरे जिला से आने वाले रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी देना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए गांव में सरपंच व शहरी क्षेत्र में संबंधित एमसी व पार्षद की जिम्मेवारी रहेगी। इसलिए दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

16 साल के लड़के ने 3 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

Jeewan Aadhar Editor Desk

लोकल ट्रांसमिशन के 42 सैंपल में 37 नेगिटीव, 3 की रिपोर्ट पोजिटीव, 2 की रिपोर्ट लंबित

फसल अवशेष को जलाने पर जिलाधीश ने लगाया प्रतिबंध