सिरसा

बाप के आगे 16 साल का बेटा तड़प-तड़पकर मरा, मौत का भयानक मंजर देखकर लोग हुए बदहवास

सिरसा,
दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता की आंखों के सामने उसके 16 साल के बेटे की मौत हो गई। बेटे ने तड़प.तड़पकर दम तोड़ दिया और बेबस पिता को संभालने का मौका तक नहीं मिला। मौत का भयानक मंजर देखकर लोग भी एक बार तो बदहवास हो गए थे।

हादसा गुरुवार सुबह बरनाला रोड पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास हुआ। बस में चढ़ते समय पिता के हाथ से बेटे का हाथ छूट गया और वह नीचे गिर गया। जैसे ही वह गिराए बस का पिछला टायर उसके ऊपर से गुजर गया। फिर पिता की आंखों के सामने उसके जिगर के टुकड़े ने तड़प.तड़पकर दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गांव फरवाईकलां निवासी दलजीत सिंह के रूप में हुई हैए जो अपने पिता जोगा सिंह के साथ पंजाब रोडवेज की बस से अपने गांव से सिरसा शहर में आया था। सिरसा में उसके चाचा रहते हैं और दोनों पिता.पुत्र उससे मिलने जा रहे थे कि यह दर्दनाक और वीभत्स हादसा हो गया।

हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना की हुडा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक के पिता जोगा सिंह के बयान पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts

दर्दनाक हादसा : ओढ़ा आईटीआई में पिता—पुत्र सहित करंट से 3 की मौत, एक गंभीर

लॉकडाउन : रोडवेज सिरसा डिपो झुग्गी-झोपडिय़ों के लगभग 500 व्यक्तियों को सुबह-शाम उपलब्ध करवा रहे भोजनv

एडीसी मनदीप कौर की देखरेख में हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल