हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के द्वारा विश्विद्यालय के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देशानुसार आज यहां स्थानीय अस्पताल, हिसार की टीम जिसमें दो चिकित्सक डाॅ अजीत लाठर व डाॅ शिल्पी और विश्वविद्यालय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी डाॅ. अशोक चौधरी, निदेशक छात्र कल्याण डाॅ़. देवेन्द्र सिंह दहिया, सह- छात्र निदेशक कल्याण डाॅ. जीत राम शर्मा व मंजू महता व अंतरराष्ट्रीय छात्रावास के वार्डनस, डाॅ. सुरेन्द्र यादव व डाॅ. जयन्ती टोक्स ने यहाँ दो अंतरराष्ट्रीय छात्रावासों का दौरा किया।
यहां के बाथरूम, रसोईघर, कमरे व कोरिडोरस को सोडियम हाइपोक्लोराइड एक प्रतिशत स्प्रे से सेनेटाइज किया। सभी छात्रों के साथ वन-टू-वन काउसलिंग की गयी जिसमे छात्रों ने भी अपनी-अपनी स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त जानकारियां भी हासिल की व सम्बधित सलाह व परामर्श भी लिया। छात्रों को अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के सुझावों के साथ मास्कस भी वितरित किए गए।
इसके बाद टीम ने जिला प्रशासन द्वारा हकृवि में चल रहे फार्मर्स होस्टल्स में चल रहे क्वारनटांइन सैंटर का दौरा किया । जिला प्रशासन द्वारा फार्मर्स होस्टल स्थित क्वारनटांइन सैंटर, चालू बैंक व एटीएम, एस्नशियल सर्विसीस के दौरान कुछ खुले कार्यालयों को बार-बार सेनेटाइज किया जा रहा है।
विश्विद्यालय स्थित कैम्पस हस्पताल की सेवाएं खुली रहती है जहां काल करके एम्बूलैंस सेवाएं भी हर समय ली जा सकती है। भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों को अनुसरण किया जाता है।