जिलावासी कोविड-19 के खिलाफ जंग में एकजुटता का दें संदेश
फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान फतेहाबाद जिले में अब तक सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति चल रही है। इस पीरियड में विद्युत आपूर्ति को सुचारु रखने के लिए जिला में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सभी टेक्निकल कर्मचारियों की ड्यूटी सभी बिजली घरों में दिन व रात की शिफ्ट्स में लगाई गई हैं।
उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से 9.9 बजे की अपील को ध्यान में रखकर बिजली निगम ने स्पेशल ड्यूटी भी लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 220 केवी बिजली घर पर एसई, 132 केवी बिजली घर पर एसडीओ तथा 33 केवी बिजली घरों पर निगम के जेई ड्यूटी दे रहे हैं, ताकि इस अवधि में सभी को सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति की जा सके। उपायुक्त ने बताया कि भारतीय बिजली ग्रिड मजबूत और स्थिर है और मांग में भिन्नता को संभालने के लिए पर्याप्त व्यवस्था और प्रोटोकॉल मौजूद हैं। इस अपील को लेकर कुछ आशंकाएं व्यक्त की गई हैं कि इससे ग्रिड में अस्थिरता हो सकती है और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हो सकता है, जो विद्युत उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है। ये आशंकाएं गलत हैं और नागरिक ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक 5 अप्रैल की रात 9 बजे अपने घरों की बालकनी अथवा छतों पर आकर दीये, मोमबत्तियां, मोबाइल की फ्लैशलाइट, टॉर्च आदि 9 मिनट तक जलायें। इस दौरान अपने-अपने घरों की सारी लाइट बंद कर दें। जिलावासी एक साथ दीपक-मोमबत्तियां आदि जलाकर कोविड-19 के खिलाफ जंग में एकजुटता का संदेश दें। इस दौरान सोशल डिस्टेंशिंग का विशेष रूप से ध्यान रखे। उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान घरों में कंप्यूटर, टीवी, पंखा, फ्रिज और एसी जैसे स्ट्रीट लाइट या उपकरणों को बंद करना जरूरी नहीं है। अस्पतालों में रोशनी और अन्य सभी आवश्यक सेवाएं जैसे सार्वजनिक उपयोगिताओं, नगरपालिका सेवाओं, कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, विनिर्माण सुविधाओं आदि पर यह लागू नहीं होगा और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाइट को चालू रखने की सलाह दी गई है।