सिरसा

युवक की ह्त्या के मामलें में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सिरसा,
जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने बीते शनिवार के दिन गांव देशू मलकाना में हुई हत्या के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया की गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान बलजीत सिंह पुत्र बग्गा सिंह उर्फ गुरदीप सिंह वासी देशू मलकाना के रुप में हुई है। इस संबंध में उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान हत्या में प्रयुक्त हथियार रिवाल्वर व बंदूक बरामद किए जाएगे। उन्होने बताया की मृतक रघुबीर सिंह उर्फ महाश्य पुत्र हरभजन सिंह निवासी देशु मलकाना के चाचा के लड़के मेजर सिंह पुत्र हरचरण सिंह कि शिकायत पर इस संबंध मे आरोपियों के खिलाफ थाना कालांवाली में हत्या का अभियोग दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाकि आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा गौरतलब है कि बीती 4 अप्रैल की सांय को गांव देशुमल्काना में अचानक हुए झगड़े मे कुछ लोगो ने बंदूक व रिवाल्वर से गोली मार कर युवक की हत्त्या कर थी।
हजारों की 39 बोतल ठेका शराब देशी व 76 बोतल अवैध शराब सहित पांच लोग काबू
जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से हजारों रुपये की 39 बोतल शराब ठेका देशी व 76 बोतल अवैध शराब के साथ पांच लोगों को काबू किया है। प्रथम घटना में डिंग थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान डिंग मण्ड़ी क्षेत्र से एक युवक को 30 बोतल ठेका शराब देशी के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान पवन पुत्र दीवान सिंह वासी शाहपूरिया थाना नाथूसरी चोपटा के रुप में हुई है। डिंग थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना डिंग में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है। एक अन्य घटना में जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव बकरियां वाली क्षेत्र से एक युवक को 12 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पकड़े गए युवक की पहचान पवन पुत्र पप्पू राम वासी बकरियां वाली के रुप में हुई है। नाथूसारी चोपटा थाना प्रभारी ने बताया की पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है ।
एक अन्य घटना में जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव मिर्जापुर क्षेत्र से एक व्यक्ति को 60 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान जसप्रीत उर्फ छिंद्र सिंह पुत्र मग्गा सिंह वासी मिर्जापुर ऐलनाबाद के रुप में हुई है ।ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है।
एक अन्य घटना में जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान कंगनपुर रोड सिरसा क्षेत्र से एक युवक को 9 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की है। पकड़े गए युवक की पहचान अनिल कुमार पुत्र इंद्रजीत सिंह वासी गली नंबर 16 हरि विष्णु कॉलोनी सिरसा रुप में हुई है। थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया की पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर सिरसा में आबकारी अधिनियम व भा.द.स. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है।
एक अन्य घटना में जिला की रानियां थाना पुलिस ने गश्त चेकिंग के दौरान वार्ड नंबर 3 मेला ग्राउंड रानियां क्षेत्र से एक युवक को 4 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान नत्था राम पुत्र भानु राम वासी वार्ड नंबर 3 रानियां के रूप में हुई है। रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ रानियां थाना में आबकारी अधिनियम व भा.द.स.की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है

Related posts

भाजपा सरकार आढ़तियों को बर्बाद करने की रच रही है साजिश—बजरंग दास गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

दलबीर किरमारा के सम्मान समारोह में प्रदेशभर से पहुंचे हजारों कर्मचारी : संगठन

Jeewan Aadhar Editor Desk

लॉकडाउन : शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक अति आवश्यक कार्य के लिए होगा आवागमन : बिढ़ान