हिसार

हनुमान मंदिर, नागोरी गेट ने 6884 परिवारों को पंहुचाया राशन

मंदिर ट्रस्ट ने कपड़े के 1500 मास्क भी वितरित किये
हिसार,
श्रीसनातन धर्म हनुमान मंदिर ट्रस्ट, नागोरी गेट के सचिव दयानंद बिंदल ने बताया कि कोरोना महामारी आपदा के तहत मंदिर प्रांगण से जरुरतमंद परिवारों के सहायतार्थ भेजी जा रही राशन सामग्री सेवा के तहत 26 मार्च से आज 7 अप्रैल तक लगभग 6884 झुगगी, बस्ती, दिहाड़ी मजदूर व अन्य जरुरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाई जा चुकी है जो निरंतर जारी है। सूखा राशन पेकिंग का कार्य हनुमान मंदिर नागोरी गेट में किया जा रहा है तथा वितरण का कार्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा बस्ती संरचना के अनुसार नगर निगम के वाहनों से सुचारु रुप से हो रहा है।
मंदिर ट्रस्ट के सचिव दयानंद बिंदल ने बताया कि इस प्रकल्प के लिए सनातन धर्म हनुमान मंदिर को नगर के अनेकानेक प्रबुद्ध नागरिकों सहित एक्शन शूज उद्योग व श्रीबालाजी कैंसर हस्पताल, पश्चिम विहार दिल्ली के स्वामी मांगेराम अग्रवाल द्वारा स्थापित मुन्नीलाल मांगेराम चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली, श्रीदेवी भवन मंदिर कमेटी, एफ.सी.कालेज एंड वुमैन सोसायटी, सावन कृपाल रुहानी मिशन, राधे कृष्ण सेवा समिति, सत्संग भवन महंत सुंदर दास, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट सहित अनेक धािर्मक व सामाजक संस्थाओं का उदार ह्रदय से आर्थिक सहयोग मिला है व मिल रहा है। सचिव ने बताया कि राशन वितरण के साथ-साथ मंदिर ट्रस्ट ने लगभग 1500 कपड़े के मास्क भी बनवाकर वितरित करवाए हैं। मंदिर ट्रस्ट ने विकट परिस्थितियों में सहयोग करने वाले लोगों का आभार प्रकट किया है।

Related posts

मेदांता में उपचाराधीन हिसार के बुजुर्ग की मौत, चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी वजह

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेरे माता-पिता दुनिया में नही है साहब! बैंक में खाता तो खुलवा दो..खुले दरबार में 12 साल अनाथ बच्चे ने लगाई गुहार

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा स्टेट राइफल शूङ्क्षटंग प्रतियोगिता में नकुल कालिया ने जीता सिल्वर मैडल