हिसार

हिसार :अस्पताल का डीईओ, बैंक कर्मचारी, बाप—बेटा—बेटी सहित 10 मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में जिला अस्पताल में डीईओ (डाटा एंट्री ऑपरेटर), एचडीएफसी बैंक में काम करने वाले कर्मचारी सहित 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन्हीं के साथ भामाशाह नगर के रहने वाले संक्रमित युवक के बेटा-बेटी सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इसके बाद विभाग द्वारा इन सभी संक्रमित मरीजों को एंबुलेंस के जरिए कोविड-19 केयर सेंटर में रेफर किया गया है। अभी विभाग की तरफ से डिप्टी सीएमओ डॉ जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉक्टर सुभाष खटरेजा अपनी टीम के साथ इन संक्रमित के संपर्क में आए परिजनों और लोगों की हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
न्यू ऋषि नगर के रहने वाला 26 वर्षीय किराना स्टोर संचालक संक्रमित मिला है, जो संक्रमित मरीज के संपर्क से पॉजिटिव हुआ है।
जिंदल चौक स्थित एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में काम करने वाला 26 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है, जो अर्बन इस्टेट का रहने वाला है।
सत्य नगर का 18 वर्षीय युवक संक्रमित मरीज के संपर्क से संक्रमित मिला है, जो दुकान मालिक है। ऋषि नगर की रहने वाली 31 वर्षीय महिला संक्रमित महिला के संपर्क से संक्रमित मिली है, जो घरेलू कामकाज करती है और उसका पति रिक्शा चालक है।
भामाशाह नगर के रहने वाले संक्रमित युवक के कांटेक्ट से उसके परिवार के बेटा-बेटी सहित चार लोग संक्रमित मिले हैं, जिनमें सात वर्षीय बच्चा, 63 वर्षीय व्यक्ति, 59 वर्षीय महिला और 11 वर्षीय बच्ची शामिल हैं।
न्यू ऋषि नगर का रहने वाला 42 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है, जो जिला अस्पताल में डीईओ है। विभाग के अनुसार 31 जुलाई को संक्रमित डीईओ चंडीगढ़ से लौटा था और उसे बुखार की शिकायत थी। इससे उसे अग्रसेन भवन स्थित कोविड सेंटर में रेफर किया गया है।

Related posts

मौनी अमावस्या पर श्री राधेकृष्ण बड़ा मंदिर में भण्डारे का आयोजन

वाह रे इंसान! एक ने गोली मारी—दूसरे ने सेवा कर किया ठीक

अब लाकडाऊन का ओर ज्यादा सख्ती से पालन करना आवश्यक : सजग