फतेहाबाद,
पावरग्रिड, फतेहाबाद उपकेंद्र के द्वारा फतेहाबाद के गांव भोडिया कोयला भट्टी मजदूर, गांव बीघड़ के विधवा औरतों, मजदूरों एवं दिव्यांग जन, फतेहाबाद के अल्फा सिटी में बीपीएल परिवार एवं फतेहाबाद भट्टू बाईपास पर स्थित सभी झुग्गियों व झोपडिय़ों में रहने वाले परिवारों समेत 150 परिवारों को 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, आधा किलो सरसों का तेल, आधा किलो डिटर्जेंट पाउडर, 200 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, 100 ग्राम जीरा, दो साबुन और 1 किलो नमक प्रति परिवार को दिया गया ।
इसके अलावा फत्तेहाबाद उपकेन्द्र में कार्यरत 44 अनुबंधित मजदूरों के परिवार को 15 किलो आटा, 4 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो सरसों का तेल, 1 किलो डिटर्जेंट पाउडर, 200 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, 100 ग्राम जीरा, 4 साबुन और 1 किलो नमक, टूथ पेस्ट, 1 लीटर फिनाइल प्रति परिवार को दिया गया। यह कार्य पावरग्रिड फतेहाबाद टीम महाप्रबंधक एके सिंह, प्रबंधक विकास उमराव, सहायक प्रबंधक रमन, कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार और विमल कुमार की मौजूदगी में कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत 544 परिवारों के लिए राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उपरोक्त के वितरण में स्थानीय प्रशासन के अलावा समाज सेवक सर्वजीत सिंह मान, गांव बीघड़ सरपंच जसपाल सिंह भयाना, पटवारी सुभाष आदि के सहयोग से जरुरत मंद परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाई गई।