फतेहाबाद

सभी त्यौहारों को श्रद्धानुसार अपने घरों में ही मनाएं, सोशल डिस्टेंस का रखें ध्यान : उपायुक्त

फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते सरकार की ओर से नागरिकों द्वारा त्यौहारों को सोशल दूरी बनाए रखते हुए अपने-अपने घर पर रहकर मनाने के लिए कहा है। लॉकडाउन की अवधि के दौरान त्यौहारों पर सार्वजनिक तौर पर किसी प्रकार से जलसा, जुलूस व धार्मिक आयोजन नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के चलते 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। ऐसे में नागरिकों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक तौर पर धार्मिक या अन्य पर्व का आयोजन नहीं किया जा सकता ताकि भीड़ एकत्रित न हो। ऐसे में सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि के दौरान अपने-अपने घर पर त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त ने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे इन त्यौहारों को अपनी आस्था के अनुरूप सार्वजनिक स्थान की बजाय अपने घर पर रहकर मनाएं लेकिन इस दौरान भी सोशल दूरी बनाएं रखें ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार इस अवधि के दौरान किसी प्रकार का जलसा, जुलूस, प्रदर्शन या धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकता।

Related posts

नाइजीरियन बना फतेहाबाद पुलिस के लिए सिरदर्द—जानें पूरा मामला

सीएम के राहगिरी कार्यक्रम पर विधायक ने उठाये सवाल, कार्यक्रम को बताया समय का दुरुपयोग

पीट—पीटकर मार ड़ाला युवक को, कनक के खेत में मिली लाश

Jeewan Aadhar Editor Desk