फतेहाबाद

कोरोना वायरस पर किसी विशेष जाति और समुदाय बारे टिप्पणी करना अपराध : एसपी

भ्रामक सूचना व व्यक्तिगत टिप्पणी से बचे नागरिक, अन्यथा होगी कानूनी कार्रवाई

फतेहाबाद,
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर नागरिक किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे। अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। लोगों से अपील है कि कोरोना वायरस को किसी भी समुदाय विशेष से जोड़कर ना देखा जाए और सामाजिक सोहार्द बनाये रखें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला प्रशासन व पुलिस के सभी अधिकारी गांव-गांव जाकर गांव के सरपंच व गणमान्य व्यक्तियों की बैठक लेकर इस बारे लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय जरूरत इस बात की लोग अपने घरों में रहकर अपने आपको व परिवार को सुरक्षित रखें। समाज में किसी भी तरीके से फैल रही झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें। अगर कोई व्यक्ति भ्रामक व गलत सूचना समाज में फैला रहा है तो नागरिक अपना परम कर्तव्य समझते हुए इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जा सके। इस दौरान जिला पुलिस ने अफवाह फैलाने बारे दो मामले दर्ज कर चार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी है।

Related posts

होटल में रेड मारकर किए 5 लाख 55 हजार 600 रुपए बरामद

जिला में अब तक 7 लाख से भी अधिक मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद : बांगड़

फते​हाबाद जिला में कोरोना के नए केस मिलने पर उपायुक्त ने प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन